देवभूमि उत्तराखंड ( Devbhumi Uttarakhand) में अब उत्तर प्रदेश (UP) की तर्ज पर अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

देवभूमि उत्तराखंड ( Devbhumi Uttarakhand) में अब उत्तर प्रदेश (UP) की तर्ज पर अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Wednesday, June 19, 2024

रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक के पास 16 जून को देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसमें रवि के दो साथी घायल भी हो गए थे। इस हत्याकांड के बाद देहरादून के व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया और मार्च निकाला।

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Wednesday, June 26, 2024

इस लेख में:

हाईलाइट:

  • डोभाल चौक हत्यकांड पर मुख्यमंत्री धामी की दो टूक, ‘बदमाश छोटा हो या बड़ा, नहीं बचेगा कानून से।’
  • पीड़ित परिवार के साथ खड़ी सरकार, बदमाशों के खिलाफ होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई।
  • बदमाशों की प्रॉपर्टी, कारोबार और तालुकात रखने वालों की होगी जांच।
  • पुलिस, नगर निगम और एमडीडीए से मांगी बदमाशों की प्रॉपर्टी की रिपोर्ट।

उत्तराखंड में बढ़ते अपराध (Increasing Crime) पर नकेल कसने की तैयारी

अपराध पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड अब उत्तर प्रदेश की राह पर चल दिया है। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी के डोभाल चौक में दो दिन पूर्व एक कारोबारी की हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने साफ और सख्त शब्दों में कह दिया है कि बदमाश छोटा हो या बड़ा, किसी को देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में उत्तरखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रायः शांत रहने वाला पहाड़ी जिलों में भी अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।

देहरादून हत्याकांड (Dehradun Murder Case) के बाद सख्त कार्रवाई की घोषणा

इन सबको ध्यान में रखकर ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जबकि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार ने अपराधियों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार पर रिपोर्ट मांगी गई है। रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक के पास 16 जून को देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसमें रवि के दो साथी घायल भी हो गए थे। इस हत्याकांड के बाद देहरादून के व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। मार्च निकाला गया। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आई। मुख्यमंत्री ने धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

24 घंटे में मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार

इसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुख्य बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस वारदात में कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार और बदमाशों से तालुकात रखने वालों की जांच की जा रही है। नगर निगम, एमडीडीए से प्रॉपर्टी की रिपोर्ट मांगी गई है। कानून अपना काम कर रहा है।

धामी ने यह भी कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है। घायलों को उचित इलाज दिया जाएगा। आपराधिक प्रवृत्ति रखने वाले देवभूमि छोड़ दें, अन्यथा सरकार को कड़ी कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा।

उत्तराखंड पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’ (‘Operation Prahar’)

पिछले साल भी उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने लंबे समय से फरार चल रहे आपराधियों के धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया था। उत्तराखंड पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ‘आपरेशन प्रहार’ शुरू किया था। कई महीनों तक चले इस विशेष अभियान में फरार चल रहे गंभीर और संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर नकेल कसी गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान में एक दर्जन से ज्यादा बड़े आपराधियों को गिरफ्तार किया गया था।

देवभूमि उत्तराखंड में साल दर साल अपराध बढ़ते के आंकड़े-

  • 2017- 1944 महिला अपराध और हत्या के 181 मामले।

  • 2018- 2817 महिला अपराध और हत्या के 211 मामले।
  • 2019- 2541 महिला अपराध और हत्या के 199 मामले।
  • 2020- 2846 महिला अपराध और हत्या के 160 मामले।
  • 2021- 2909 महिला अपराध और हत्या के 197 मामले।
  • 2022- 3123 महिला अपराध और हत्या के 217 मामले।
गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।

Leave A Comment

अन्य राज्य खबरें