States News
I Love You Pakistan on social media: सोशल मीडिया पर किसने लिख दिया ‘आई लव यू’
I Love You Pakistan on social media: सोशल मीडिया पर किसने लिख दिया ‘आई लव यू’
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, March 24, 2025
Updated On: Monday, March 24, 2025
I Love You Pakistan on social media: यूपी के बरेली जिले में आरोपी तबरेज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'I Love You Pakistan' लिख दिया.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, March 24, 2025
I Love You Pakistan on social media : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘आई लव यू पाकिस्तान’ ‘I Love You Pakistan’ लिख दिया. शिकायत मिलने पर आपत्तजनिक ‘I Love You Pakistan’ लिखने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पूरा मामला इज्जतनगर का है. इज्जतनगर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विजेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर ‘I Love You Pakistan’ लिखने वाले आरोपी की पहचान शिकारपुर चौधरी गौटिया निवासी तबरेज आलम के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने फेसबुक पर यह पोस्ट किया है.
देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने का आरोप
पुलिस की मानें तो इस मामले को “अखंड भारत संकल्प नाथ नगरी 25” नामक समूह ने उजागर किया था, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है. इस पोस्ट से भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा है और तबरेज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
तबरेज पर है हिंदू लड़की को अगवा करने का आरोप
एसएचओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय अखंडता के विपरीत माने जाने वाले कार्यों के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. SHO ने बताया कि तबरेज़ पर पहले भी एक हिंदू लड़की को अगवा करने का आरोप लगाया गया था.
सामने आ रहा लड़की का कनेक्शन
लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, तबरेज़ के बहकावे में आकर वह गहने और नकदी लेकर घर से चली गई थी. कथित तौर पर वह उसे गाजियाबाद ले गया, जहां उसने उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की और ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस अभी तक लड़की को नहीं ढूंढ पाई है और उसकी तलाश जारी है.