I Love You Pakistan on social media: सोशल मीडिया पर किसने लिख दिया ‘आई लव यू’

I Love You Pakistan on social media: सोशल मीडिया पर किसने लिख दिया ‘आई लव यू’

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, March 24, 2025

Updated On: Monday, March 24, 2025

I Love You Pakistan on social media: सोशल मीडिया पर किसने लिख दिया 'आई लव यू' यूपी पुलिस जुटी तलाश में
I Love You Pakistan on social media: सोशल मीडिया पर किसने लिख दिया 'आई लव यू' यूपी पुलिस जुटी तलाश में

I Love You Pakistan on social media: यूपी के बरेली जिले में आरोपी तबरेज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'I Love You Pakistan' लिख दिया.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, March 24, 2025

I Love You Pakistan on social media : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘आई लव यू पाकिस्तान’ ‘I Love You Pakistan’ लिख दिया. शिकायत मिलने पर आपत्तजनिक ‘I Love You Pakistan’ लिखने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पूरा मामला इज्जतनगर का है. इज्जतनगर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विजेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर ‘I Love You Pakistan’ लिखने वाले आरोपी की पहचान शिकारपुर चौधरी गौटिया निवासी तबरेज आलम के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने फेसबुक पर यह पोस्ट किया है.

देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने का आरोप

पुलिस की मानें तो इस मामले को “अखंड भारत संकल्प नाथ नगरी 25” नामक समूह ने उजागर किया था, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है. इस पोस्ट से भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा है और तबरेज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

तबरेज पर है हिंदू लड़की को अगवा करने का आरोप

एसएचओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय अखंडता के विपरीत माने जाने वाले कार्यों के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. SHO ने बताया कि तबरेज़ पर पहले भी एक हिंदू लड़की को अगवा करने का आरोप लगाया गया था.

यह भी पढ़ें: Shahrukh conspiracy : दो-दो शाहरुख ने की 4 लोगों की जिंदगी बर्बाद, युवती जिंदा तो किसकी मौत पर परिवार ने बहाए आंसू; किसका किया अंतिम संस्कार

सामने आ रहा लड़की का कनेक्शन

लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, तबरेज़ के बहकावे में आकर वह गहने और नकदी लेकर घर से चली गई थी. कथित तौर पर वह उसे गाजियाबाद ले गया, जहां उसने उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की और ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस अभी तक लड़की को नहीं ढूंढ पाई है और उसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: Delhi Police busts illegal human trafficking racket: पिज्जा की तरह सिर्फ 10 मिनट में होती थी खूबसूरत लड़कियों की डिलीवरी

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें