lda housing scheme 2025: लखनऊ में फ्लैट लेने का ऑफर, जानें आवेदन, रजिस्ट्रेशन और कीमत समेत अन्य जरूरी डिटेल्स

lda housing scheme 2025: लखनऊ में फ्लैट लेने का ऑफर, जानें आवेदन, रजिस्ट्रेशन और कीमत समेत अन्य जरूरी डिटेल्स

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, April 7, 2025

lda housing scheme 2025: लखनऊ फ्लैट लेने का ऑफर, जानें आवेदन, रजिस्ट्रेशन और कीमत समेत अन्य जरूरी डिटेल्स
lda housing scheme 2025: लखनऊ फ्लैट लेने का ऑफर, जानें आवेदन, रजिस्ट्रेशन और कीमत समेत अन्य जरूरी डिटेल्स

lda housing scheme 2025: लखनऊ शहर के प्राइम लोकेशन पर 1BHK, 2BHK तथा 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 22 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, April 7, 2025

lda housing scheme 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नवाबों के शहर रूप में जाना जाता है. अपनी जुबान, स्वाद और खानपान के लिए लखनऊ दुनियाभर में मशहूर है. यहां के दही भल्ले, टुंडे कबाब, इमरती और मक्खन मलाई का स्वाद जो शख्स एक बार चख ले वह जीवन भर नहीं भूल जाएगा. अगर आप ऐसे शहर यानी लखनऊ में अपने सपनों का आशियाना बनाना चाहते हैं तो लखनऊ की प्राइम लोकेशन पर सिर्फ 22 लाख रुपये में सरकारी फ्लैट मिल रहा है.

22 लाख रुपये से कीमत है शुरू

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की पहले आओ-पहले पाओ योजना (First Come First Serve’ Scheme) के अंतर्गत प्राइम लोकेशन पर 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं. इन फ्लैट्स की कीमत 22 लाख रुपये से शुरू हो कर 1 करोड़ तक है. वह भी फेस्टिव और विशेष ऑफर्स के साथ LDA आपको यह फ्लैट देगा. इससे संबंधित जानकारी लिए लोग टोल फ्री नंबर 1800-1800-5000 पर संपर्क कर सकते हैं.

1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट हैं उपलब्ध

यहां पर बता दें कि नवरात्र के अवसर पर ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर घर का सपना साकार करने का मौका लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) यह स्कीम लेकर आया है. इस योजना में लखनऊ शहर की प्राइम लोकेशन पर 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं. LDA के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लैट की कीमत 22 लाख रुपये से शुरू होती है. योजना में सबसे महंगा फ्लैट 1 करोड़ है.

दी जा रही है छूट भी

LDA ने यह स्कीम लॉन्च करने के साथ फ्लैटों को जल्द बेचने के लिए स्पेशल फेस्टिव ऑफर और विशेष ऑफर (Lucknow Development Authority Special Festive Offer) भी उपलब्ध करवाया है. जिससे खरीदारों को अतिरिक्त छूट मिल सके. इस आवासीय योजना में सरकारी कर्मचारियों को 25% और सामान्य नागरिकों को 35% भुगतान पर फ्लैट उपलब्ध करवाया जाएगा. LDA के अधिकारियों के मुताबिक, आवंटन के 45 से 90 दिनों के भीतर पूरी धनराशि जमा करने पर 6% से 3% तक की छूट भी उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी.

फ्लैट स्कीम की जरूरी बातें

  • LDA की ओर से फ्लैट रेट में बढ़ोतरी के साथ-साथ फेस्टिव ऑफर भी लागू किए गए हैं.
  • यह फेस्टिव ऑफर 31 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है, जबकि 30 जून 2025 तक छूट मिलती रहेगी.
  • ऐसे में अगर आपको भी फ्लैट लेना है तो इस योजना में आवेदन करें.
  • श्रवण, आद्रा, सनराइज, मृगशिरा, मघा, आश्लेषा, सोपान एनक्लेव-2, पूर्वा, रतनलोक और स्मृति अपार्टमेंट पर छूट लागू हैं.
  • आवासीय योजना के अंतर्गत 45 लाख रुपये से कम रेट वाले फ्लैट पर ₹1.50 लाख की छूट मिल रही है.
  • 45 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले फ्लैट पर 2 लाख की छूट दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: First Hindu Village : देश के पहले हिंदू गांव में कौन-कौन सी होंगी सुविधाएं, कितने में बनेगा घर; यहां नोट करें हर डिटेल

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें