UP Samuhik Vivah Yojana : शादी करने वालों को 1 लाख रुपये देगी सरकार! छात्राओं को अप्रैल से मिलेगी स्कूटी भी

UP Samuhik Vivah Yojana : शादी करने वालों को 1 लाख रुपये देगी सरकार! छात्राओं को अप्रैल से मिलेगी स्कूटी भी

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, March 13, 2025

Updated On: Thursday, March 13, 2025

UP Samuhik Vivah Yojana : अप्रैल से बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपये, छात्राओं को स्कूटी भी देगी सरकार
UP Samuhik Vivah Yojana : अप्रैल से बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपये, छात्राओं को स्कूटी भी देगी सरकार

UP Samuhik Vivah Yojana : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि सरकार अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 1 लाख रुपये खर्च करेगी.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Thursday, March 13, 2025

UP Samuhik Vivah Yojana : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े एक लाख रुपये खर्च करेगी. योगी आदित्यनाथ ने यहां ऐतिहासिक शाही किला परिसर में आयोजित ‘जौनपुर महोत्सव’ के समापन समारोह में यह भी कहा कि मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिए जाएंगे और आगामी एक अप्रैल से (when start benefit of UP Samuhik Vivah Yojana) सरकारी योजनाओं के तहत सभी लाभार्थियों को शामिल करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा.

योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया है. इसका मकसद राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत अब तक सरकार द्वारा जिला स्तर पर समय-समय पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक जोड़े पर 51,000 रुपये खर्च किए जाते थे. इसकी रकम अब एक लाख की जा रही है. योजना का लाभ पाने के लिए (up samuhik vivah yojana online registration) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है.

क्या-क्या मिलता है दूल्हा दुल्हन को

अब तक इस योजना के तहत नए शादीशुदा जोड़े को अपनी नई घर गृहस्थी चलाने के लिए कन्या के खाते में 35,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है. इसके अतिरिक्त कन्या को विवाह के लिए आवश्यक सामग्री जैसे- बिछिया पायल, बर्तन और कपड़े इत्यादि खरीदने के लिए 10,000 रुपए और सामूहिक विवाह आयोजन पर खर्च के रूप में 6,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं. अब योगी सरकार एक स्कूटी भी प्रदान करेगी.

सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इच्छुक आवेदकों को यूपी सामूहिक विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. अगले स्टेप में सामूहिक विवाह अनुदान योजना फॉर्म में पूछी गई जानकारी उपलब्ध करवानी होगी. सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अपने फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे.

क्या है योग्यता

  • कन्या के माता-पिता या अभिभावक का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है.
  • कन्या के माता-पिता या अभिभावक को आर्थिक रूप कमजोर एवं गरीब होना चाहिए.
  • आवेदन करने के लिए कन्या के परिवार की कुल वार्षिक आय 2,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए.
  • कन्या की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए और लड़के की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • कन्या एवं ऐसी सभी महिलाएं जो विधवा अथवा तलाकशुदा हों वह अपना विवाह अथवा पुनर्विवाह करने के लिए पात्र होंगी.
  • इस योजना के तहत निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री अथवा ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो उनको योजना के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाती है.

Required Document Bihar Kanya Vivah Yojana मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बालिका की जन्मतिथि प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • मोबाइल फोन नंबर

यह भी पढ़ें: Pintu Mehra: किसने 45 दिन में कमा लिए 30 करोड़ रुपये, सीएम योगी ने विधानसभा में बताई Success Story

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें