Tech News
2025 Tata Altroz Facelift में क्या बदला है इस बार, जानते हैं यहां
2025 Tata Altroz Facelift में क्या बदला है इस बार, जानते हैं यहां
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, May 13, 2025
Last Updated On: Thursday, May 15, 2025
2025 Tata Altroz Facelift उन खरीदारों के लिए आकर्षक विकल्प है, जो एक स्पोर्टी और प्रीमियम डिजाइन वाली हैचबैक चाहते हैं, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स और विश्वसनीय परफॉर्मेंस मौजूद हो। एक्सटीरियर और इंटीरियर में किए गए ताजा बदलाव Altroz को अपने सेगमेंट में और भी प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Thursday, May 15, 2025
Tata Motors: ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का 2025 फेसलिफ्ट वर्जन आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। यह अपडेटेड मॉडल 22 मई, 2025 को लॉन्च होगा। नई Altroz में कई कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपडेट किए गए हैं, लेकिन इंजन विकल्प वही पुराने मॉडल जैसे रखे गए हैं। यह गाड़ी अब पांच ट्रिम्स- Smart, Pure, Creative, Accomplished S और Accomplished+ S में आएगी।
डिजाइन में हुए बड़े बदलाव
नई Altroz के एक्सटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट फेसिया में देखने को मिलता है। इसमें नया ग्रिल दिया गया है, जिसमें लेयर किए गए रेक्टैंगुलर एलिमेंट्स हैं। फ्रंट बंपर को भी रिवाइज किया गया है, जो अब वर्टिकल क्रीज के साथ आता है और फॉग लैंप क्लस्टर को फ्रेश लुक देता है। हेडलैम्प अब स्प्लिट सेटअप में दिए गए हैं, जिसमें नया LED डिजाइन और DRLs का अपडेटेड सिग्नेचर शामिल है।
साइड प्रोफाइल लगभग पहले जैसा ही है, लेकिन नई 16-इंच की 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और फ्लश-फिटिंग एल्यूमिनेटेड डोर हैंडल इसे पुराने मॉडल से अलग बनाते हैं। रियर साइड पर भी बदलाव किए गए हैं, अब आपको डुअल-टोन बंपर, नई टी-शेप की हॉरिजॉन्टल LED टेललैंप्स जो एक LED लाइट बार से जुड़ी हैं और थोड़ा नीचे की तरफ शिफ्ट किया गया Altroz बैजिंग मिलता है। 2025 Altroz अब पांच रंगों में उपलब्ध होगी – प्रिस्टीन व्हाइट, ड्यून ग्लो, रॉयल ब्लू, एंबर ग्लो और प्योर ग्रे।
केबिन और नए फीचर्स
इंटीरियर में भी कुछ महत्वपूर्ण अपडेट किए गए हैं। Tata ने Altroz को Nexon, Curvv और Altroz Racer से प्रेरित फीचर्स दिए हैं। अब इसमें 10.25-इंच की फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल्स शामिल हैं। डैशबोर्ड को नया डिजाइन दिया गया है, जिसे “Grand Prestigia” नाम दिया गया है। बाकी फीचर्स लगभग पुराने मॉडल जैसे ही रखे गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प
Altroz फेसलिफ्ट में इंजन लाइनअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 88bhp वाला 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 90bhp वाला 1.5L डीजल इंजन और 74bhp वाला पेट्रोल-CNG विकल्प मिलेगा। 120bhp वाला 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन सिर्फ Altroz Racer वेरिएंट तक सीमित रहेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें, तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, जबकि कुछ पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक (DCA) का विकल्प मिलेगा।
2025 Tata Altroz Facelift उन खरीदारों के लिए आकर्षक विकल्प है, जो एक स्पोर्टी और प्रीमियम डिजाइन वाली हैचबैक चाहते हैं, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स और विश्वसनीय परफॉर्मेंस मौजूद हो। एक्सटीरियर और इंटीरियर में किए गए ताजा बदलाव Altroz को अपने सेगमेंट में और भी प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।