Tech News
Tata Punch CNG को टक्कर देने आ गई यह नई कार, कीमत 7 लाख रुपये से शुरू
Tata Punch CNG को टक्कर देने आ गई यह नई कार, कीमत 7 लाख रुपये से शुरू
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, May 16, 2025
Last Updated On: Monday, May 26, 2025
सिट्रोएन C3 के लिए CNG किट लोवाटो गैस इंडिया सप्लाई करेगी। इस किट में 55-लीटर की सिंगल गैस सिलेंडर है, जो 170-200 किमी. की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। CNG किट 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ी गई है, जो 82 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Monday, May 26, 2025
Tata Punch CNG को टक्कर देने के लिए अब Citroen C3 भी CNG फ्यूल ऑप्शन में आ गई है। बता दें कि खरीदार देशभर के किसी भी सिट्रोएन डीलरशिप पर इस हैचबैक के सभी चार वेरिएंट्स में CNG किट रेट्रोफिट करवा सकते हैं। CNG वेरिएंट्स अपने पेट्रोल वर्जन की तुलना में 93,000 रुपये महंगे हैं। सिट्रोएन C3 लाइव CNG की कीमत 7.16 लाख और फील CNG की कीमत ₹7.41 लाख है। फील (O) और टॉप-एंड शाइन CNG वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः ₹8.45 लाख और ₹9.09 लाख है। सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं। सिट्रोएन C3 CNG का मुकाबला टाटा पंच iCNG से है, जिसकी कीमत ₹7.30 लाख से ₹10.17 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।
सिट्रोएन C3 CNG बनाम टाटा पंच iCNG कीमत
सिट्रोएन C3 CNG वेरिएंट्स और उनकी एक्स-शोरूम कीमत
- लाइव: ₹6.23 लाख
- फील: ₹6.48 लाख
- फील (O): ₹7.52 लाख
- शाइन: ₹8.16 लाख
टाटा पंच iCNG वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत
- प्योर: ₹7.30 लाख
- एडवेंचर: ₹8.12 लाख
- एडवेंचर प्लस: ₹8.47 लाख
- एडवेंचर S: ₹8.67 लाख
- एडवेंचर प्लस S: ₹9.17 लाख
- अकॉम्प्लिश्ड प्लस: ₹9.52 लाख
- अकॉम्प्लिश्ड प्लस कैमो: ₹9.67 लाख
- अकॉम्प्लिश्ड प्लस S: ₹10 लाख
- अकॉम्प्लिश्ड प्लस S कैमो: ₹10.17 लाख
सिट्रोएन C3 CNG स्पेसिफिकेशन
सिट्रोएन C3 के लिए CNG किट लोवाटो गैस इंडिया सप्लाई करेगी। इस किट में 55-लीटर की सिंगल गैस सिलेंडर है, जो 170-200 किमी. की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। CNG किट 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ी गई है, जो 82 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है। CNG वर्जन की पावर और टॉर्क की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि कार निर्माता ने पुष्टि की है कि सिट्रोएन C3 CNG की ARAI-रेटेड फ्यूल एफिशियेंसी 28.1 किमी/किग्रा है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा, कार निर्माता का दावा है कि हैचबैक की रियर सस्पेंशन को भी अपडेट किया गया है।