Tech News
Maruti Suzuki दे रही है एरिना मॉडल्स पर ₹72,100 तक की छूट, जानें किस पर कितनी है छूट
Maruti Suzuki दे रही है एरिना मॉडल्स पर ₹72,100 तक की छूट, जानें किस पर कितनी है छूट
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, May 11, 2025
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
ये ऑफर्स मई 2025 तक वैलिड हैं और स्टॉक व लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। अगर आप मारुति की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो वैगनआर और सेलेरियो जैसे मॉडल्स पर सबसे ज्यादा छूट है। स्विफ्ट और ब्रेजा जैसे पॉपुलर मॉडल्स भी अच्छे ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने अपने एरिना रिटेल नेटवर्क के जरिए बिकने वाली कारों के लिए मई 2025 में शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स के तहत ₹72,100 तक की छूट मिल रही है। अल्टो K10, स्विफ्ट, ब्रेजा, S-प्रेसो, वैगनआर जैसे मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट बोनस, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस जैसे फायदे मिल रहे हैं। मारुति सुजुकी एरिना के सभी मॉडल्स सिवाय Ertiga MPV और नई जेनरेशन डिजायर के आपको सभी पर ऑफर्स मिलेंगे।
मारुति सुजुकी अल्टो K10
अल्टो K10 पर ₹67,100 तक की छूट मिल रही है। इस एंट्री-लेवल हैचबैक पर ₹40,000 तक का कैश डिस्काउंट है। इसके अलावा, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस या ₹25,000 का स्क्रैपेज बोनस भी मिलता है। साथ ही, ₹2,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी है। AMT वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है, जबकि पेट्रोल मैनुअल और CNG वेरिएंट्स पर ₹62,100 तक की छूट है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो
S-प्रेसो पर कुल ₹62,100 की छूट है, जिसमें ₹35,000 तक का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस या ₹25,000 का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। इसके साथ ₹2,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलता है। AMT वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा छूट मिलती है, जबकि पेट्रोल मैनुअल और CNG वेरिएंट्स पर ₹57,100 तक की छूट है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
वैगनआर को एरिना मॉडल्स में सबसे ज्यादा ₹67,100 तक की छूट मिल रही है। इसमें ₹40,000 तक का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस या ₹25,000 का स्क्रैपेज बोनस और ₹2,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। ये ऑफर्स 1.0-लीटर और 1.2-लीटर इंजन वेरिएंट्स, दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों पर लागू हैं। 1.2-लीटर पेट्रोल AMT वेरिएंट को सभी फायदे मिलते हैं, जबकि पेट्रोल-मैनुअल और CNG वेरिएंट्स पर ₹62,100 तक की छूट है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
सेलेरियो पर ₹67,100 तक की छूट है, जिसमें ₹40,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस या ₹25,000 का स्क्रैपेज बोनस और ₹2,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। CNG वेरिएंट्स पर कैश डिस्काउंट ₹35,000 है, जिससे कुल छूट ₹62,100 तक हो जाती है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
स्विफ्ट पर ₹50,000 तक की छूट है, जिसमें ₹25,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस या ₹25,000 का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। इसमें कॉरपोरेट डिस्काउंट नहीं है। Lxi वेरिएंट पर ₹25,000 का कैश डिस्काउंट है, जबकि Vxi, Vxi Plus, Zxi और Zxi Plus पर ₹20,000 की छूट है। ब्लिट्ज एडिशन पर डिस्काउंटेड एक्सेसरी किट्स मिल रही हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा पर ₹42,000 तक की छूट है। इसमें ₹10,000 तक का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस या ₹25,000 का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। Zxi और Zxi Plus (पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक) वेरिएंट्स पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट मिलता है। CNG वेरिएंट्स पर कोई ऑफर नहीं है।
ये ऑफर्स मई 2025 तक वैलिड हैं और स्टॉक व लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। अगर आप मारुति की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो वैगनआर और सेलेरियो जैसे मॉडल्स पर सबसे ज्यादा छूट है। स्विफ्ट और ब्रेजा जैसे पॉपुलर मॉडल्स भी अच्छे ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। सटीक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी मारुति एरिना डीलरशिप से संपर्क करें।