Tech News
MG की 2 इलेक्ट्रिक कारें और एक SUV जल्द होगी लॉन्च, जानें डिटेल
MG की 2 इलेक्ट्रिक कारें और एक SUV जल्द होगी लॉन्च, जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, March 18, 2025
Updated On: Wednesday, March 19, 2025
MG Cyberster इलेक्ट्रिक रोडस्टर है, जिसमें सॉफ्ट टॉप और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सिजर डोर्स दिए गए हैं। यह कार स्पोर्टी और करिश्माई एक्सटीरियर के साथ आती है और इसमें हाई-टेक फीचर्स से लैस दो-सीटर इंटीरियर दिया गया है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, March 19, 2025
भारत में MG का मौजूदा पोर्टफोलियो छह मॉडलों का है, जिनमें तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर नौ होने वाली है, जिसमें पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे। JSW MG Motor, जो चीन की SAIC Motor और भारतीय JSW Group का जॉइंट वेंचर है, जून तक तीन नए MG मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इनमें MG Cyberster, MG M9 और MG Majestor शामिल होंगे।
MG Cyberster: हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक रोडस्टर
MG Cyberster इलेक्ट्रिक रोडस्टर है, जिसमें सॉफ्ट टॉप और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सिजर डोर्स दिए गए हैं। यह कार स्पोर्टी और करिश्माई एक्सटीरियर के साथ आती है और इसमें हाई-टेक फीचर्स से लैस दो-सीटर इंटीरियर दिया गया है। JSW MG Motor इस मॉडल को केवल टॉप कॉन्फिगरेशन में पेश करेगा, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए जाएंगे, जो ऑल-व्हील ड्राइव क्षमता प्रदान करेंगे। इसकी कुल पावर 375 kW (502 हॉर्सपावर) और टॉर्क 725 Nm है। यह रोडस्टर 0 से 100 किमी/घंटा मात्र 3.2 सेकंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। इसमें 74.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 144 kW तक चार्ज किया जा सकता है और यह WLTP रेंज 443 किमी. तक प्रदान करता है।
MG M9: प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV
MG M9 फुल-साइज MPV है, जिसकी लंबाई 5,270 मिमी, चौड़ाई 2,000 मिमी, ऊंचाई 1,840 मिमी, और व्हीलबेस 3,200 मिमी है। इसे भारत में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। JSW MG ने इस कार में 19-इंच अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर्स, दूसरी पंक्ति की सीटों में मसाज फंक्शन, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और डुअल सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स की पुष्टि की है। यह MPV फ्रंट-माउंटेड मोटर के साथ आएगी, जो 180 kW पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा होगी। इसमें 90 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो WLTP रेंज 435 किमी. तक प्रदान करता है।
बता दें कि MG Cyberster और MG M9 को नए MG Select शोरूम्स के जरिए बेचा जाएगा। ये प्रीमियम रिटेल आउटलेट अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, पुणे, सूरत और ठाणे में स्थित होंगे।
MG Majestor: MG Gloster का नया फेसलिफ्ट वर्जन
MG Majestor, MG Gloster का फेसलिफ्ट वर्जन होगा, लेकिन इसे एक नए नाम से लॉन्च किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि JSW MG Motor पुराने मॉडल को बिक्री में बनाए रखेगा, जबकि नए फेसलिफ्टेड वर्जन को अलग ब्रांडिंग के साथ पेश किया जाएगा। इस SUV में स्प्लिट हेडलैम्प्स, बड़ा और चौकोर फ्रंट ग्रिल और मस्क्युलर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं, जिससे इसका लुक और भी दमदार हो गया है। इंटीरियर में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे प्रमुख अपडेट मिलेंगे। इसमें Level-2 ADAS फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और अधिक बढ़ जाएगी।
MG Majestor में 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 216 हॉर्सपावर और 479 Nm टॉर्क पैदा करेगा। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, इसमें 4WD सिस्टम ऑप्शनल हो सकता है, जिससे यह SUV ऑफ-रोडिंग के लिए भी बेहतर साबित होगी।