Tech News
MG M9: नई MPV बुक करने से पहले जानें 5 जरूरी बातें
MG M9: नई MPV बुक करने से पहले जानें 5 जरूरी बातें
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, May 12, 2025
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
MG M9 में 90 kWh की लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज पर 500 किमी. तक की रेंज देती है। इसका मोटर 241 bhp और 350 Nm टॉर्क देता है, जो तेज रफ्तार और 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
MG M9, JSW MG 2025: मोटर इंडिया की प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में ताजा पेशकश है। MG Select, कंपनी के खास हाई-एंड रिटेल चैनल के जरिए बुकिंग के लिए उपलब्ध है। किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देने वाली M9 स्टाइल, आराम, टेक्नोलॉजी, स्पेस और परफॉर्मेंस का शानदार उदाहरण है।
आधुनिक डिजाइन और प्रैक्टिकल फीचर्स
MG M9 का डिजाइन भविष्य की झलक देता है और MPV की प्रैक्टिकलिटी को बनाए रखता है। इसकी बंद ट्रैपेजाइडल ग्रिल, फुल-विड्थ LED लाइट बार जिसमें टर्न इंडिकेटर्स हैं और क्रोम से सजे हेडलैंप्स सामने से दमदार लुक देते हैं। साइड से यह साफ और आकर्षक दिखती है, जिसमें ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर्स हैं, जो दूसरी और तीसरी रो तक आसानी से पहुंचने की सुविधा देते हैं। पीछे की तरफ वर्टिकल LED टेल लैंप्स और एक और कनेक्टेड LED स्ट्रिप सामने के डिजाइन को दोहराते हैं। 19-इंच के अलॉय व्हील्स इसके बोल्ड लुक को पूरा करते हैं।
प्रीमियम रियर-सीट कंफर्ट
‘द प्रेसिडेंशियल लिमोजिन’ के नाम से मशहूर M9 दूसरी रो की लक्जरी को नए लेवल पर ले जाती है। दूसरी रो में प्रेसिडेंशियल लाउंज सीट्स हैं, जो 16 तरह से पावर एडजस्टमेंट, 8 मसाज मोड्स, सीट वेंटिलेशन और हीटिंग की सुविधा देती हैं। डुअल यॉट-स्टाइल पैनोरमिक सनरूफ केबिन को खुला और हवादार बनाता है। 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम से यात्री अपने मूड के हिसाब से लाइटिंग सेट कर सकते हैं और 12-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शानदार साउंड देता है। इंटीरियर को प्रीमियम लेदरेट में फिनिश किया गया है, जो प्योर ब्लैक या कॉग्नैक ब्राउन जैसे रंगों में मिलता है, जो M9 के लक्जरी लुक को और बढ़ाता है।
हाई-टेक फीचर्स
MG M9 में शानदार लुक के साथ-साथ हाई-एंड टेक्नोलॉजी भी है। ड्राइवर को 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, जो जरूरी जानकारी दिखाता है। दूसरी रो के यात्री आर्मरेस्ट पर टचस्क्रीन पैनल से क्लाइमेट सेटिंग्स और सीट एडजस्टमेंट कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे टच-बेस्ड HVAC बटन और मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिजाइन में टेक्नोलॉजी का शानदार मेल है।
स्पेस और कंफर्ट
5,270 मिमी लंबाई, 2,000 मिमी चौड़ाई, 1,840 मिमी ऊंचाई और 3,200 मिमी व्हीलबेस के साथ MG M9 इस सेगमेंट की सबसे बड़ी MPV में से एक है। इसमें सात सीटों के साथ थ्री-रो वाला विशाल लेआउट है, जो लक्जरी फैमिली ट्रिप्स या एग्जीक्यूटिव ट्रैवल के लिए परफेक्ट है। लंबा व्हीलबेस दूसरी और तीसरी रो में ढेर सारा लेगरूम देता है, जो असली लिमोजिन जैसा आराम देता है।
दमदार परफॉर्मेंस और रेंज
MG M9 में 90 kWh की लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज पर 500 किमी. तक की रेंज देती है। इसका मोटर 241 bhp और 350 Nm टॉर्क देता है, जो तेज रफ्तार और 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है। ये MPV 11 kW AC चार्जिंग (0-100% 8.5 घंटे में) और DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो 30 मिनट में 30 से 80% चार्ज कर देता है। ये इसे शहर और हाईवे दोनों के लिए प्रैक्टिकल बनाता है।