₹164999 में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Fold 6, एआई फीचर से है लैस

₹164999 में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Fold 6, एआई फीचर से है लैस

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Thursday, July 11, 2024

Samsung Galaxy Z Fold 6
Samsung Galaxy Z Fold 6

Galaxy Unpacked इवेंट में सैमसंग ने फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 लॉन्च कर दिया है। इस फोल्डेबल फोन के बेस वैरियंट यानी 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 164,999 रुपये है। फोन को Snapdagon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 12जीबी तक रैम और 1टीबी तक स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फोन के साथ 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट का भी दावा किया है। आइए जानते हैं प्रीमियम लुक वाले Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स और प्राइस के बारे में विस्तार से...

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Thursday, July 11, 2024

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 6 को कंपनी ने तीन वैरियंट में लॉन्च किया है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 164,999 रुपये, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 176,999 रुपये और टॉप वैरियंट 12GB RAM + 1TB स्टोरेज की कीमत 200,999 रुपये है।

फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें, तो एक्सचेंज के तहत पुराना सैमसंग फ्लैगशिप फोन देने पर कंपनी 15 हजार रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा। वहीं अपग्रेड स्कीम के तहत यूजर्स 8000 रुपये का डिस्काउंट और बैंक कार्ड्स पर भी 8000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Samsung Galaxy Z Fold 6 के लिए प्री-ऑर्डर ओपन है। फोन 24 जुलाई से उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया है। वहीं कवर डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.3 इंच HD+ डायनामिक AMOLED 2X 120Hz कवर डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोल्डेबल फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 12जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दिया है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 में कुल पांच कैमरे हैं। पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP वाइड-एंगल कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा है। वहीं इसमें आगे की तरफ 10MP का सेल्फी कैमरा और 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है।

नए सैमसंग फोल्डेबल फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर की सुविधा भी है। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को पानी और धूल से बचाने के लिए IP48 रेटिंग दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें, यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन यूआई 6.1.1 पर चलता है।

कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो फोन 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC के साथ आता है। स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोल्ड होने पर इसका माप 153.5×68.1×12.1 mm, खुलने पर 153.5×132.6×5.6 mm और वजन 239 ग्राम है।

गैलेक्सी एआई (AI) फीचर

गैलेक्सी एस24 सीरीज की तरह ही गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 भी गैलेक्सी एआई के साथ आते हैं। आपको इस फोल्डेबल फोन में सभी सैमसंग एआई फीचर्स मिलेंगे। गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में ‘नोट असिस्ट’ मिलता है, जो अनुवाद, सारांश और ऑटो-फॉर्मेटिंग की सुविधा के साथ आता है। इसमें ‘स्केच टू इमेज’ भी है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें