Tech News
बेस्ट वैल्यू फॉर मनी फोन (जून 2025), जानें इस फोन्स के बारे में सबकुछ
बेस्ट वैल्यू फॉर मनी फोन (जून 2025), जानें इस फोन्स के बारे में सबकुछ
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, June 14, 2025
Last Updated On: Saturday, June 14, 2025
जून 2025 में भारत में ये पांच स्मार्टफोन iQOO 13, नथिंग फोन 3a प्रो, CMF फोन 2 प्रो, iPhone 16e और सैमसंग गैलेक्सी S24 अपनी कीमत के हिसाब से बेहतरीन वैल्यू ऑफर करते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, June 14, 2025
क्या आप जून 2025 में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, जो ज्यादा खर्च किए बिना बेहतरीन फीचर्स दे? तो आप सही जगह हैं। चाहे आपको तेज परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ, शानदार कैमरा या रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भरोसेमंद फोन चाहिए, इस लिस्ट में आपके लिए कई शानदार विकल्प हैं। फ्लैगशिप से लेकर मिड-रेंज फोन तक, हमने पांच ऐसे स्मार्टफोन चुने हैं, जो अपनी कीमत के हिसाब से बेहतरीन वैल्यू देते हैं। कुछ नए लॉन्च हैं, तो कुछ की कीमत हाल में कम हुई है, जिससे वे और आकर्षक हो गए हैं। आइए, जून 2025 में भारत में खरीदने लायक सबसे किफायती स्मार्टफोन देखते हैं, जिनमें iQOO 13 और चार अन्य फोन शामिल हैं।
iQOO 13
अगर आप तेजी और परफॉर्मेंस को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं, तो iQOO 13 आपके लिए शानदार विकल्प है। इसकी कीमत 60,000 रुपये से कम है और ये क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ आता है, जो वर्तमान में एंड्रॉयड फोन के लिए सबसे तेज प्रोसेसर है। 16GB तक रैम और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ ये फोन गेमिंग, वीडियो एडिटिंग यानी मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है। इसका 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ तेज और स्मूथ विजुअल्स देता है। साथ ही, 120W फास्ट चार्जिंग से फोन 40 मिनट से कम में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। कैमरा सिस्टम में 50MP का मेन सेंसर है, जो अच्छी रोशनी में शानदार फोटो लेता है, हालांकि कम रोशनी में इसका प्रदर्शन कुछ प्रतियोगियों से पीछे है। अगर रॉ पावर और स्पीड आपके लिए प्राथमिकता है, तो iQOO 13 एक बेहतरीन पिक है।
नथिंग फोन 3a प्रो
नथिंग का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन नथिंग फोन 3a प्रो अपने यूनिक ग्लिफ लाइट्स और ट्रांसपेरेंट डिजाइन के लिए जाना जाता है। ये 35,000 रुपये से कम कीमत में शानदार फीचर्स देता है। इसमें 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स है यानी इसे किसी भी रोशनी में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर और 12GB तक रैम के साथ आता है। इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP मेन सेंसर और 50MP पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है, जो इस कीमत में प्रभावशाली है। डिजाइन और परफॉर्मेंस का बैलेंस इसे उन लोगों के लिए परफेक्ट बनाता है, जो स्टाइलिश और पावरफुल फोन चाहते हैं।
CMF फोन 2 प्रो
अगर आपका बजट कम है, तो CMF फोन 2 प्रो 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एक शानदार ऑप्शन है। इस सेगमेंट में आपको आमतौर पर न मिलने वाले फीचर्स, जैसे 50MP डुअल कैमरा सिस्टम (50MP टेलीफोटो लेंस के साथ), 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले (5,000 निट्स ब्राइटनेस) और एसेन्शियल की जैसे खास फीचर मिलते हैं, जो क्विक एक्शन्स के लिए उपयोगी है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रो चिप और 5,000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए स्मूथ बनाती है। साथ ही, तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट्स और छह साल के सिक्योरिटी पैच इसकी लंबी उम्र सुनिश्चित करते हैं। ये फोन बजट में वैल्यू फॉर मनी का शानदार उदाहरण है।
iPhone 16e
क्या आप हमेशा से iPhone चाहते थे, लेकिन कीमत ने रोका? iPhone 16e, जो करीब 53,000 रुपये में मिलता है, Apple की दुनिया में एंट्री के लिए शानदार ऑप्शन है। ये iPhone 16 के A18 चिप के साथ आता है (हालांकि एक GPU कोर कम है) और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें MagSafe और अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं है, लेकिन फिर भी आपको स्मूथ परफॉर्मेंस, अच्छा मेन कैमरा और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलता है। ये कॉम्पैक्ट फोन है, जो ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस और पॉलिश्ड एक्सपीरियंस देता है, जो इस रेंज में कम ही फोन दे पाते हैं। Apple का C1 मॉडम चिप बैटरी लाइफ को बेहतर बनाता है, जिससे ये लंबे समय तक चलने वाला एक स्मार्ट और फ्यूचर-प्रूफ चॉइस है।
सैमसंग गैलेक्सी S24
अगर आपको छोटे साइज के फोन पसंद हैं, लेकिन परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना चाहते, तो सैमसंग गैलेक्सी S24 एक शानदार विकल्प है। इसका 6.2 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ब्राइट और रंगीन है। एक्सीनॉस 2400 चिप फोन को तेज और स्मूथ रखता है और ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP मेन सेंसर, अल्ट्रा-वाइड, और टेलीफोटो लेंस) ज्यादातर फोटोग्राफी जरूरतों को आसानी से पूरा करता है। बैटरी लाइफ सबसे लंबी नहीं है, लेकिन कॉम्पैक्ट साइज के लिए पर्याप्त है। गैलेक्सी S25 के लॉन्च के बाद S24 की कीमत कम हो गई है, जिससे ये प्रीमियम और कॉम्पैक्ट फोन चाहने वालों के लिए वैल्यू फॉर मनी बन गया है।
जून 2025 में भारत में ये पांच स्मार्टफोन iQOO 13, नथिंग फोन 3a प्रो, CMF फोन 2 प्रो, iPhone 16e और सैमसंग गैलेक्सी S24 अपनी कीमत के हिसाब से बेहतरीन वैल्यू ऑफर करते हैं। iQOO 13 गेमर्स और पावर यूजर्स के लिए है, नथिंग फोन 3a प्रो स्टाइल और परफॉर्मेंस का बैलेंस देता है, CMF फोन 2 प्रो बजट में शानदार फीचर्स लाता है, iPhone 16e Apple का किफायती और लंबे समय तक चलने वाला ऑप्शन है और गैलेक्सी S24 कॉम्पैक्ट प्रीमियम फोन चाहने वालों के लिए है। आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी फोन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।