Oppo ने भारत में लॉन्च किया नया बजट 5G फोन, इसमें है 6000mAh बैटरी, 32MP कैमरा

Oppo ने भारत में लॉन्च किया नया बजट 5G फोन, इसमें है 6000mAh बैटरी, 32MP कैमरा

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Saturday, May 24, 2025

Last Updated On: Thursday, May 29, 2025

भारत में लॉन्च हुआ Oppo A5x 5G, दमदार बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और AI कैमरा फीचर्स के साथ.
भारत में लॉन्च हुआ Oppo A5x 5G, दमदार बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और AI कैमरा फीचर्स के साथ.

ओप्पो A5x 5G की भारत में शुरुआती कीमत 13,999 रुपये (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) है। यह फोन मिडनाइट ब्लू और लेजर व्हाइट कलर में उपलब्ध है। यह 25 मई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Thursday, May 29, 2025

ओप्पो ने भारत में Oppo A5x 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस वाला LCD डिस्प्ले है। कंपनी के अनुसार, इस फोन में पहले मॉडल की तुलना में 160 प्रतिशत अधिक मजबूत फ्लैगशिप-ग्रेड रीइन्फोर्स्ड ग्लास है। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

ओप्पो A5x 5G की कीमत

ओप्पो A5x 5G की भारत में शुरुआती कीमत 13,999 रुपये (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) है। यह फोन मिडनाइट ब्लू और लेजर व्हाइट कलर में उपलब्ध है। यह 25 मई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। SBI, IDFC फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और DBS बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर 1,000 रुपये का तुरंत कैशबैक और तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑफर मिलेगा।

ओप्पो A5x 5G स्पेसिफिकेशंस

  • ओप्पो A5x 5G में 6.67 इंच का HD+ (1,604 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की ब्राइटनेस है। फोन में स्प्लैश टच और ग्लव टच टेक्नोलॉजी है, जो गीले हाथों, तेल या दस्ताने पहने होने पर भी टच को सपोर्ट करता है।
  • यह फोन 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 4GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, रैम को वर्चुअली 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिनिटी इंजन भी है, जो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।
  • कैमरा सेटअप में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर, ऑटो-फोकस) और एक अनस्पेसिफाइड डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • कैमरा सिस्टम में AI-बैक्ड फीचर्स जैसे AI Eraser 2.0, रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI Unblur और AI क्लैरिटी एन्हांसर हैं, जो इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं और अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को हटाते हैं। AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 मल्टी-सब्जेक्ट एक्सट्रैक्शन, क्रॉस-ऐप एडिटिंग और ड्रैग-एंड-ड्रॉप सुविधा प्रदान करता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS और USB टाइप-C शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • फोन में MIL-STD शॉक रेसिस्टेंस, SGS गोल्ड सर्टिफिकेशन और IP65 रेटिंग है। इसका आकार 165.71 x 76.24 x 7.99 मिमी और वजन 194 ग्राम है।
तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें