Tech News
10,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स (मई 2025)
10,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स (मई 2025)
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, May 12, 2025
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
अगर आप भरोसेमंद ब्रांड और लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट्स चाहते हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी F06 5G बेस्ट है। गेमिंग और तेज परफॉर्मेंस के लिए पोको M7 5G या रेडमी 14C 5G चुनें, जो लगभग एक जैसे हैं। अगर साफ सॉफ्टवेयर और सादगी पसंद है, तो लावा ब्लेज 2 5G अच्छा है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
Smartphone 2025: अगर आप 10,000 रुपये से कम में एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह हैं! बजट फोन्स में काफी सुधार हुआ है और अब आप कम कीमत में अच्छा परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और ठीक-ठाक कैमरे पा सकते हैं। चाहे पढ़ाई, काम, रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए इस कीमत में कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं। हमने मई 2025 के लिए भारत में 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी F06 5G, पोको M7 5G आदि जैसे फोन शामिल हैं।
सैमसंग गैलेक्सी F06 5G
सैमसंग गैलेक्सी F06 5G उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो 10,000 रुपये से कम में सैमसंग का भरोसेमंद फोन चाहते हैं। इसमें 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो वीडियो देखने और ब्राउजिंग के लिए ठीक है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर बेसिक है, लेकिन व्हाट्सएप, यूट्यूब और हल्के गेमिंग जैसे काम आसानी से संभाल लेता है। 5,000mAh की बैटरी 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ पूरे दिन चलती है। एंड्रॉयड 15 पर आधारित सैमसंग का One UI 7 स्मूथ और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देता है। 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा बेसिक फोटो लेने के लिए काफी है। अगर आप लंबी बैटरी लाइफ और अच्छे सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ भरोसेमंद ब्रांड चाहते हैं, तो यह एक शानदार विकल्प है।
पोको M7 5G
पोको M7 5G इस बजट में सबसे तेज फोन्स में से एक है, क्योंकि इसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर है। ये गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इस कीमत में शानदार है। 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉलिंग को स्मूथ बनाता है। 5,160mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्दी रिफिल होती है और बॉक्स में 33W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। 50-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम ठीक-ठाक फोटो और वीडियो कैप्चर करता है। अगर आप कम बजट में स्पीड और परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो पोको M7 5G एक अच्छा ऑप्शन है।
रेडमी 14C 5G
रेडमी 14C 5G असल में पोको M7 5G का ही दूसरा रूप है, बस अलग रंग और ब्रांडिंग के साथ। यह उसी स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जो इसे 10,000 रुपये से कम में कैज़ुअल गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए सबसे तेज फोन्स में से एक बनाता है। इसमें भी 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है और 5,000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग (33W चार्जर शामिल) के साथ आती है। 50-मेगापिक्सल के डुअल कैमरे की फोटो क्वालिटी भी पोको M7 जैसी ही है। यह उन लोगों के लिए है, जो रेडमी ब्रांड और डिजाइन पसंद करते हैं।
लावा ब्लेज 2 5G
लावा ब्लेज 2 5G एक साधारण और बिना bloatware वाला स्टॉक एंड्रॉयड फोन है। इसमें 6.56-इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन HD+ और 90Hz रिफ्रेश रेट है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट रोजमर्रा के काम जैसे कि वेब ब्राउज़िंग, ईमेल चेक करना और सोशल मीडिया इस्तेमाल को आसान बनाता है। 5,000mAh की बैटरी पूरे दिन चलती है और 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, साथ ही चार्जर बॉक्स में मिलता है। अगर आप साफ-सुथरे सॉफ्टवेयर और साधारण अनुभव चाहते हैं, तो लावा ब्लेज 2 5G एक अच्छा विकल्प है।
अगर आप भरोसेमंद ब्रांड और लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट्स चाहते हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी F06 5G बेस्ट है। गेमिंग और तेज परफॉर्मेंस के लिए पोको M7 5G या रेडमी 14C 5G चुनें, जो लगभग एक जैसे हैं। अगर साफ सॉफ्टवेयर और सादगी पसंद है, तो लावा ब्लेज 2 5G अच्छा है।