Tech News
जुलाई 2025 में लॉन्च होने वाले सबसे बड़े स्मार्टफोन: Nothing Phone 3 से Galaxy Z Fold 7 तक
जुलाई 2025 में लॉन्च होने वाले सबसे बड़े स्मार्टफोन: Nothing Phone 3 से Galaxy Z Fold 7 तक
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, June 15, 2025
Last Updated On: Sunday, June 15, 2025
जुलाई 2025 स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी धमाकेदार रहने वाला है। अगर आप फ्लैगशिप चाहते हैं तो Nothing Phone (3), Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 जैसे विकल्प मिलेंगे। वहीं, अगर बजट ₹35,000 के आसपास है तो Oppo Reno 14 5G, Nord 5 और Poco F7 जैसे पावरफुल मिडरेंज फोन्स भी लॉन्च हो रहे हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, June 15, 2025
अगर आप जुलाई 2025 में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए बेहद खास हो सकता है। इस बार कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें प्रीमियम फ्लैगशिप से लेकर मिडरेंज फोन्स तक शामिल हैं। Apple का iPhone 17 सीरीज भले ही सितंबर तक का इंतजार करवा रही हो, लेकिन Android कंपनियों ने पहले ही गेम पकड़ ली है। Nothing, Samsung, Vivo, OnePlus, Oppo और Poco सभी ने इस महीने धमाका करने की तैयारी कर ली है। आइए यहां जानते हैं जुलाई 2025 में लॉन्च होने वाले सबसे चर्चित स्मार्टफोन्स के बारे में:
Nothing Phone (3)
Nothing इस बार अपना पहला असली फ्लैगशिप फोन लेकर आ रही है Nothing Phone (3), जो 1 जुलाई को लॉन्च होगा। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की उम्मीद है। साथ ही, कैमरा में भी बड़े सुधार देखे जा सकते हैं। हालांकि इस बार कंपनी Glyph Interface को हटा रही है यानी पिछली बार की तरह LED लाइट्स वाला बैक पैनल नहीं मिलेगा। डिजाइन फिर भी पारदर्शी ग्लास जैसी फिल के साथ बने रहने की संभावना है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7
Samsung अपने Z सीरीज फोल्डेबल फोनों का अगला वर्जन इस बार पतले और हल्के डिजाइन पर फोकस करते हुए ला रही है। Galaxy Z Fold 7, Fold 7 Ultra और Flip 7 ये सभी फोन जुलाई के आखिर तक लॉन्च हो सकते हैं। सैमसंग ने इनका टीज़र जारी कर दिया है, जिसमें अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और हल्के बॉडी वेट की झलक मिलती है। फिलहाल स्पेसिफिकेशन या कैमरा डिटेल्स सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन ये Huawei के फोल्डेबल्स को कड़ी टक्कर देने वाले होंगे।
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5
OnePlus की Nord सीरीज एक बार फिर अपडेट हो रही है। Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 7,000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग जैसी पावरफुल स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकती हैं। वहीं, Nord CE 5 में Dimensity 8350 चिप, 7,100mAh बैटरी और 80W चार्जिंग मिल सकती है। दोनों फोन्स को मिडरेंज सेगमेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला माना जा रहा है।
Vivo X Fold 5 और X200 FE
Vivo इस महीने दो अहम फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च कर सकती है एक फोल्डेबल और एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप। X Fold 5 में 8.03-इंच AMOLED इनर स्क्रीन और Snapdragon 8 Gen 3 चिप मिलेगी। X200 FE को S30 Pro Mini के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें 6.3-इंच की डिस्प्ले, 6,500mAh बैटरी, 90W चार्जिंग और Dimensity 9300+ चिपसेट मिलेगा।
Oppo Reno 14 5G
Oppo का Reno 14 5G पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है और भारत में जुलाई की शुरुआत में इसके आने की उम्मीद है। इसमें 6.59-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 8350 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप (3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ) और 50MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसकी 6,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग इसे ₹35,000 से नीचे वाले मिडरेंज सेगमेंट में बेहद मजबूत दावेदार बनाते हैं।
Poco F7 5G
Poco का यह स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जो जुलाई की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.83-इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले (Gorilla Glass Victus Plus प्रोटेक्शन के साथ), Snapdragon 8s Gen 4 चिप, 50MP OIS मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने की संभावना है। खास बात यह है कि इसमें 7,550mAh की बड़ी बैटरी और 90W चार्जिंग दी जा सकती है।
जुलाई 2025 स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी धमाकेदार रहने वाला है। अगर आप फ्लैगशिप चाहते हैं तो Nothing Phone (3), Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 जैसे विकल्प मिलेंगे। वहीं, अगर बजट ₹35,000 के आसपास है तो Oppo Reno 14 5G, Nord 5 और Poco F7 जैसे पावरफुल मिडरेंज फोन्स भी लॉन्च हो रहे हैं। बस कुछ ही हफ्तों का इंतजार और फिर आपके पास चुनने के लिए कई बेहतरीन स्मार्टफोन होंगे।