Tech News
32MP सेल्फी कैमरा, Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo F27 5G, जानें कीमत और फीचर
32MP सेल्फी कैमरा, Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo F27 5G, जानें कीमत और फीचर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, August 20, 2024
Updated On: Tuesday, August 20, 2024
कंपनी ने घोषणा की है कि ओप्पो F27 5G आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, August 20, 2024
ओप्पो एफ27 5G (Oppo F27 5G) भारत में लॉन्च हो गया है। यह नया फोन 8GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि सेल्फी को 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो F27 5G एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर चलता है। इसमें आपको 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
Oppo F27 5G की कीमत और ऑफर्स
- भारत में ओप्पो F27 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि 8GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये है।
- फोन एम्बर ऑरेंज और एमराल्ड ग्रीन कलर में उपलब्ध है।
- कंपनी ने घोषणा की है कि ओप्पो F27 5G आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
- ओप्पो F27 5G पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें, तो एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, वनकार्ड, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से कंपनी के स्टोर से स्मार्टफोन खरीदने पर 2,500 रुपये की इंस्टैंड छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Oppo F27 5G के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो F27 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन, 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है। इसमें आपको 8GB तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज की सुविधा मिलती है। एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर चलता है।
कैमरा फीचर की बात करें, तो ओप्पो F27 5G के रियर पैनल पर f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
ओप्पो F27 5G में कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। कंपनी ने ओप्पो F27 5G में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 44 मिनट के भीतर फोन फुल चार्ज हो जाता है। यह IP64 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।