Vodafone Idea 5G Service: वोडाफोन-आइडिया कंपनी की दिल्ली-एनसीआर में 5जी सेवाएं शुरू! जानें इसके फायदे
Vodafone Idea 5G Service: वोडाफोन-आइडिया कंपनी की दिल्ली-एनसीआर में 5जी सेवाएं शुरू! जानें इसके फायदे
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, May 15, 2025
Updated On: Thursday, May 15, 2025
Vodafone Idea company starts 5G services in Delhi NCR: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea company) ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, May 15, 2025
Vodafone Idea company starts 5G services in Delhi NCR: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea company) यानी वीआई (VI) ने गुरुवार (15 मई, 2025) से ही दिल्ली-एनसीआर में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं. VI कंपनी की ओर से कहा गया है कि जहां उसे 5G स्पेक्ट्रम मिला है वह इस साल अगस्त तक उन सभी 17 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है. इसके लिए कंपनी की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है.
बेंगलुरु में भी शुरू होगी 5G सर्विस
कंपनी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR 5G Service) में सेवाओं का विस्तार अप्रैल में चंडीगढ़ और पटना में और मार्च में मुंबई में दूरसंचार कंपनी के 5G लॉन्च के बाद हुआ है. इससे पहले VI ने कहा था कि वह इस महीने बेंगलुरु में भी 5G सेवाएं शुरू करेगी. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के लिए VI ने अपने 5G बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए एरिक्सन के साथ हाथ मिलाया है.
5G के लाभ
- जानकारों का कहना है कि 4G की तुलना में 5G नेटवर्क कई गुना अधिक तेज़ी से डेटा ट्रांसफर स्पीड होती है. इसके अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ गेमिंग और अन्य डेटा-इंटेंसिव का भी लाभ मिलता है.
- 5G में डेटा तेजी से पहुंचता है, जिससे ऑनलाइन गेमिंग और रियल-टाइम सहयोग जैसे Applications में सुधार होता है.
- 5G नेटवर्क अधिक स्थिर (Stable) और विश्वनीय (reliable) होते हैं.
5G में नेटवर्क की आउटेज और डिस्कनेक्शन की संभावना कम हो जाती है. - 4G की तुलना में 5G में अधिक डिवाइस कनेक्ट करने की क्षमता है.
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और अन्य स्मार्ट डिवाइसों के लिए अधिक जगह बनती है. - 5G एक शक्तिशाली तकनीक है जो मोबाइल नेटवर्क में क्रांति ला सकती है.
अक्टूबर, 2022 में हुई थी 5G की शुरुआत
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2022 में दिल्ली के प्रगति मैदान से देश को 5G सेवा की सौगात दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 5G अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है. प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5 जी सेवाएं शुरू कीं थीं. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कार्यकर्ता सुरक्षा, स्मार्ट कृषि, आदि में विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के विभिन्न 5G उपयोग मामलों का भी अनावरण किया था. इसके बाद अक्टूबर 2022 में देश के दो प्रमुख ऑपरेटरों, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल द्वारा स्पेक्ट्रम नीलामी और प्रारंभिक नेटवर्क निवेश की योजना बनाई. इसकी अगली कड़ी में देश भर के कुछ चुनिंदा शहरों में 5G सेवाओं की शुरुआत की गई.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।