Weather Forecast
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 10 October 2025: कहीं बारिश की बौछारें, कहीं ठंडी हवाओं की दस्तक, जानें 10 अक्टूबर का राज्यवार मौसम
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, October 9, 2025
Last Updated On: Thursday, October 9, 2025
Aaj Ka Mausam Friday 10 October 2025 in Hindi: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 10 अक्टूबर को देशभर में मौसम का स्वरूप बदलता हुआ नजर आएगा. उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक दे दी है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की शुरुआत संभव है. वहीं, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में अब भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. दिल्ली-NCR में बादल और ठंडी हवा मिलकर मौसम को सुहाना बनाएंगे. बिहार और उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी की हल्की संभावना बनी हुई है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, October 9, 2025
Aaj Ka Mausam Friday 10 October 2025: आज यानी 10 अक्टूबर 2025 को भारत का मौसम पूरी तरह से बदलते मिज़ाज में है. जहां दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून की विदाई के बावजूद बादल और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, वहीं उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अब शरद ऋतु की ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है, जिससे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.
दूसरी ओर, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अब बारिश का असर लगभग खत्म हो चुका है, और ठंडी हवाएं धीरे-धीरे दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ा रही हैं. आईएमडी के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हल्की सर्दी की शुरुआत हो जाएगी. वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में मॉनसून की आखिरी बारिश देखने को मिल सकती है.
बिहार: शुरुआत में हल्की बौछारें
बिहार में 10 अक्टूबर को सुबह की शुरुआत में कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी या गरज-चमक वाली गतिविधि संभव है, विशेषकर उत्तर और पूर्वी जिलों जैसे अररिया, किशनगंज, सुपौल या कटिहार में. लेकिन यह गतिविधि बेहद अस्थायी हो सकती है और दोपहर तक मौसम सामान्य रूप से बादलला रहेगा. दिन के दौरान तापमान लगभग 28-30 °सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि रात में तापमान करीब 20-22 °सेल्सियस रह सकता है. बरसात के इस दौर से नदियों का जलस्तर वर्तमान में ज्यादा बढ़ेगा नहीं, लेकिन निचले इलाकों और तटवर्ती क्षेत्रों में सतर्कता ज़रूर बरती जाए. कृषि के लिए यह मौसम अपेक्षाकृत अनुकूल माना जा सकता है.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? साफ-सुहाना दिन
दिल्ली में आज का मौसम: दिल्ली में 10 अक्टूबर को मौसम अपेक्षाकृत शांत रहने की संभावना है. सुबह के समय कुछ बादल हो सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना नगण्य है. दिन में हल्की धूप निकल सकती है और शाम की ओर ठंडी हवाएं चल सकती हैं. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान लगभग 31-33 °सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान लगभग 19-20 °सेल्सियस के करीब रहेगा. उमस की स्थिति में गिरावट आएगी और लोगों को हल्की ठंड महसूस हो सकती है.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? बादल-धूप का संगम
एनसीआर में आज का मौसम: एनसीआर में आज मौसम में मिश्रित रूप दिख सकता है. सुबह-दोपहर में बादल छाए रहेंगे, संभव है कि कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो जाए. लेकिन बड़े पैमाने की बरसात की संभावना बहुत कम है. दोपहर बाद हल्की धूप निकलने की उम्मीद है और शाम को हवाओं के ठंडे झोंके महसूस होंगे. तापमान लगभग 30-32 °सेल्सियस तक जा सकता है और रात में लगभग 18-20 °सेल्सियस तक गिर सकता है.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा? शाम तक ठंडी हवाएं सक्रिय
उतर प्रदेश में आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में आज बारिश की संभावना बहुत कम है. यदि कोई गतिविधि हो, तो वह बहुत हल्की और किसी छोटे स्थान पर हो सकती है. पूर्वी जिलों जैसे गोरखपुर, मऊ, बलरामपुर, बस्ती आदि में सुबह में बादल हो सकते हैं.
दोपहर तक आकाश अपेक्षाकृत साफ रहेगा, और शाम से ठंडी हवाएं चलने लगेंगी. अधिकतम तापमान लगभग 30-32 °सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19-21 °सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस तरह हवा और आर्द्रता में गिरावट लोगों को हल्की ठंड का एहसास करा सकती है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा? ऊंचाई पर बारिश या बर्फबारी
उत्तराखंड में आज का मौसम: उत्तराखंड में आज ऊंचे इलाकों पर वर्षा और संभवतः बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है.विशेषकर नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे हिस्सों में. निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि शाम को हवाओं में ठंड महसूस हो सकती है. दिन में तापमान 18-20 °सेल्सियस और रात में 8-10 °सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. भूस्खलन की संभावना ऊंचाई वाले मार्गों पर बनी रह सकती है. विशेष रूप से जहां मिट्टी ढलानों पर है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? मुख्यतः शुष्क, शाम को ठंड बढ़ेगी
हरियाणा में आज का मौसम: हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में 10 अक्टूबर को बारिश की बहुत कम संभावना है. दिन भर बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश बड़े पैमाने पर नहीं होगी. कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला जैसे जिलों में सुबह-दोपहर बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन दोपहर बाद मौसम सामान्य रहेगा. शाम होते-होते हवाएं ठंडी चलेंगी और न्यूनतम तापमान लगभग 16-18 °सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम और भी ठंडा रहेगा. ऊंचे इलाकों जैसे लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला जिले में बर्फबारी या ओले पड़ने की संभावना है. मध्यम ऊंचाइयों जैसे मंडी, कुल्लू, चंबा इलाकों में हल्की बर्फ या ओले हो सकते हैं. निचले इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान काफी गिरावट देखेगा. दिन में 12-14 °सेल्सियस और रात में 4-6 °सेल्सियस तक.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? शुष्क स्थिति, ठंडक की शुरुआत
पंजाब में आज का मौसम: पंजाब में आज मौसम अपेक्षाकृत साफ और शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नगण्य है. दिन में हल्की धूप से तापमान करीब 28-30 °सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन शाम और रात में ठंड महसूस होगी. रात के समय तापमान लगभग 14-16 °सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जिससे रात में ठंड बढ़ सकती है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? शुष्क और ठंडे मौसम की शुरुआत
राजस्थान में आज का मौसम: राजस्थान में 10 अक्टूबर को बारिश की संभावना न के बराबर है. जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा आदि इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में अधिकतम तापमान 30-32 °सेल्सियस के आसपास रहेगा, लेकिन रात को तापमान तेज़ी से नीचे गिरने की संभावना है कुछ हिस्सों में 12-14 °सेल्सियस तक. पश्चिमी व उत्तरी जिलों में ठंडी हवाओं का दबाव महसूस हो सकता है और रात में ठंड बढ़ सकती है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? बर्फ और ठंडी हवाएं
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम: जम्मू-कश्मीर में आज मौसम पूरी तरह ठंडा रहेगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो सकती है, जबकि निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है. कश्मीर घाटी, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना अधिक है. दिन में तापमान 8-10 °सेल्सियस और रात में −1 से 2 °सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.
















