Weather Forecast
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 1 November 2025: मौसम की नई चाल, उत्तर में ठंड की दस्तक, दक्षिण में मोंथा तूफान का कहर… मौसम ने फिर बदली करवट
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, October 31, 2025
Last Updated On: Friday, October 31, 2025
Aaj Ka Mausam 1 November 2025 in Hindi: नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने देशभर में नया रंग दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत में ठंडी हवाओं और कोहरे की दस्तक तेज़ हो रही है, तो वहीं दक्षिण भारत में मोंथा तूफान का असर अब भी जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 1 से 6 नवंबर तक यूपी, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. नवंबर की पहली तारीख से ही सर्दी ने दस्तक दे दी है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Friday, October 31, 2025
Aaj Ka Mausam Saturday 1 November 2025: 1 नवंबर 2025, यानी महीने की शुरुआत और देशभर में मौसम ने मानो नई करवट ले ली है. जहां उत्तर भारत में ठंडी हवाएं और बादल लौट आए हैं, वहीं दक्षिण भारत ‘मोंथा’ तूफान के प्रभाव में है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलेगा.
उत्तर भारत में सर्दी और कोहरा बढ़ेगा, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है.
बिहार (Bihar) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
बिहार में भी नवंबर की शुरुआत बारिश और ठंड दोनों के साथ हुई है. आईएमडी के मुताबिक, 1 से 2 नवंबर के बीच पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए खुले आसमान के नीचे जाने से बचने की सलाह दी गई है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और घना कोहरा सुबह के समय छाने लगेगा.
पटना का तापमान: न्यूनतम 23°C, अधिकतम 24°C. यानी अब बिहार में ‘गर्मी का सीजन’ खत्म और ‘ठंड का चैप्टर’ शुरू.
दिल्ली-एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
एनसीआर में आज का मौसम: दिल्ली का मौसम फिलहाल ‘धूप-छांव’ वाला है. बादलों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. आईएमडी के अनुसार, 1 नवंबर को न्यूनतम तापमान 19°C और अधिकतम 29°C रहने का अनुमान है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होगा, जबकि दिन में मौसम सुहावना रहेगा. हालांकि राहत की खबर यह है कि पिछले दिनों के मुकाबले वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. CPCB के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर का औसत AQI अब 268 है, जो ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. लेकिन फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में अब भी हवा जहरीली बनी हुई है. आईएमडी ने 4 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना जताई है, जिसके बाद तापमान में गिरावट और ठंड में बढ़ोतरी होगी.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
उतर प्रदेश में आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख पूरी तरह बदल गया है. आईएमडी ने 1 से 6 नवंबर तक राज्यभर में बेमौसम बारिश का अलर्ट जारी किया है. कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलिया और बाराबंकी जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
इस बारिश के चलते दिन का तापमान 25°C और रात का तापमान 17°C तक गिर सकता है. सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश आने वाली कड़ाके की ठंड की शुरुआत का संकेत है.
Lucknow Weather Today
हिमाचल और उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
हिमाचल और उत्तराखंड में आज का मौसम: पहाड़ों में सर्दी की दस्तक जोरदार हो चुकी है. उत्तराखंड में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. देहरादून में न्यूनतम तापमान 14°C और अधिकतम 26°C रहेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और लाहौल-स्पीति में हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बर्फबारी और बढ़ सकती है. इससे मैदानी इलाकों में ठंड की तीव्रता महसूस की जाएगी. अब पहाड़ों की ठंड मैदानों तक उतरने लगी है – यानी, “सर्दी की असली शुरुआत यहीं से.”
उत्तर भारत में आज का मौसम कैसा रहेगा?
उत्तर भारत में आज का मौसम: नवंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. आईएमडी के मुताबिक, 1 से 6 नवंबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी शुरू होगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
इन पहाड़ी राज्यों की ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंचेंगी, जिससे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के तापमान में भी गिरावट आएगी. सुबह-शाम की ठंड अब हल्की नहीं रही-गर्म कपड़े निकालने का वक्त आ चुका है.
ओडिशा में आज का मौसम कैसा रहेगा?
ओडिशा में आज का मौसम: ओडिशा में मोंथा के प्रभाव से कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है. भुवनेश्वर, पुरी, बालासोर, खुर्दा और सुंदरगढ़ में भारी वर्षा और 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना है. सरकार ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी है. पश्चिम बंगाल में भी हालात गंभीर हैं. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी है. आईएमडी ने यहां ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.
अरुणाचल प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा?
अरुणाचल प्रदेश में आज का मौसम: पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में मोंथा तूफान का असर अब दिखने लगा है. तवांग, पश्चिम कामेंग, लोअर सुबनसिरी और अंजॉव जिलों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. आईएमडी ने लोगों को अगले 48 घंटों तक सतर्क रहने और ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी है.
महाराष्ट्र और गुजरात में आज का मौसम कैसा रहेगा?
महाराष्ट्र और गुजरात में आज का मौसम: मोंथा तूफान का असर पश्चिम भारत तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मुंबई, पुणे, नासिक और अहमदनगर में बादल छाए रहेंगे, जबकि अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ में हल्की बौछारों की संभावना है. यह बारिश फिलहाल ‘सीजन एंडिंग शावर’ मानी जा रही है, जो तापमान में मामूली गिरावट लाएगी.
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
राजस्थान में आज का मौसम: राजस्थान में भी नया मौसमी सिस्टम सक्रिय है. जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना है. खासकर उदयपुर और कोटा संभाग में अगले 3-4 दिन तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. राज्य में न्यूनतम तापमान 14°C, जबकि अधिकतम 26°C तक दर्ज किया गया है. इससे अगले सप्ताह से सर्दी की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. जयपुर में शाम के बाद ठंडी हवाएं लोगों को गर्म कपड़ों की याद दिला रही हैं.
Rajasthan Weather Today
भारत के प्रमुख शहरों का तापमान (1 नवंबर 2025)
| शहर | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान |
|---|---|---|
| दिल्ली | 19°C | 29°C |
| मुंबई | 27°C | 31°C |
| जयपुर | 21°C | 26°C |
| भोपाल | 20°C | 24°C |
| चंडीगढ़ | 16°C | 29°C |
| लखनऊ | 22°C | 25°C |
| पटना | 23°C | 24°C |
| कोलकाता | 27°C | 32°C |
| देहरादून | 14°C | 26°C |
| शिमला | 9°C | 22°C |
| कश्मीर | 15°C | 27°C |
मौसम की बदलती चाल: सावधानी जरूरी
1 नवंबर 2025 का मौसम एक बात साफ़ कर रहा है – देश दो अलग दिशाओं में बढ़ रहा है.एक ओर दक्षिण भारत तूफान और बारिश में डूबा है, तो दूसरी ओर उत्तर भारत ठंड और कोहरे की गिरफ्त में आने लगा है.
मौसम विभाग की सलाह:
- ठंड वाले इलाकों में गर्म कपड़े पहनें, खासकर सुबह और शाम के समय.
- तूफान और बारिश से प्रभावित राज्यों में अनावश्यक बाहर न निकलें.
- तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है.
- वाहन चालकों को कोहरे और फिसलन से सतर्क रहना चाहिए.
निष्कर्ष: नवंबर की दस्तक के साथ ठंड का आगाज़
मौसम की यह करवट बताती है कि सर्दियों का मौसम आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है. जहां एक ओर मोंथा तूफान दक्षिण भारत को भिगो रहा है, वहीं उत्तर भारत धीरे-धीरे कंपकंपा देने वाली सर्दी की ओर बढ़ रहा है.1 नवंबर 2025 का यह दिन हमें यह याद दिलाता है – प्रकृति का मूड पलभर में बदल सकता है. कहीं बर्फ के फाहे उड़ रहे हैं, कहीं समुद्र उफन रहा है, और कहीं शहर धुंध में लिपटे हैं. यानी नवंबर की शुरुआत ही दिखा रही है कि “अब ठंडी हवाओं का राज आने वाला है.”
यह भी पढ़ें :-
















