Weather Forecast
IMD weather update 06 June 2025: उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी या फिर बारिश से मिलेगी राहत, जानने के लिए पढ़िये IMD की ताजा चेतावनी
IMD weather update 06 June 2025: उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी या फिर बारिश से मिलेगी राहत, जानने के लिए पढ़िये IMD की ताजा चेतावनी
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, June 5, 2025
Last Updated On: Thursday, June 5, 2025
Aaj Ka Mausam 06 June 2025: : उत्तर-पश्चिम भारत में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं 6 जून से हावी हो जाएंगी. इसके चलते उमस में तेज गिरावट आएगी. आसमान साफ होने से धूप परेशान करेगी.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Thursday, June 5, 2025
IMD weather update 6 June 2025: : उत्तर-पश्चिम भारत में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं 6 जून से हावी हो जाएंगी. इसके चलते उमस में तेज गिरावट आएगी. आसमान साफ होने से धूप परेशान करेगी.
IMD weather update 6 June 2025: दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून थोड़ा हल्का हुआ है, लेकिन असम के कई इलाकों में बाढ़ से लोगों को दिक्कत पेश आ रही है. उत्तर भारत की बात करें तो यहां पर मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते 6 जून से मौसम शुष्क हो जाएगा. इससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी सामने आ रही है कि 11 जून से मॉनसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. दरअसल, 26 मई के बाद से मॉनसून आगे नहीं बढ़ा है. ऐसे में अब मॉनसून के 11 से 12 जून के बीच एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार 11 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी में बदलाव आएगा, जिसके बाद देश के उत्तरी इलाकों में बारिश का माहौल बनेगा.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में मॉनसून अभी दूर है. IMD की भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले दिनों में बिहार की राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और अन्य मध्य और उत्तरी जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिसमें बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली में आज का मौसम : आंधी-बारिश के चलते पिछले एक पखवाड़े से दिल्ली के लोगों को राहत मिली हुई थी. अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. IMD के मुताबिक, शुक्रवार (6 जून) से राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्म और शुष्क मौसम का सामना करना पड़ेगा. यह आगामी कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. IMD के मुताबिक, 6 से 10 जून तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 7 से 10 जून तक सतह पर तेज हवाएं चलेंगी.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर में पड़ेगी गर्मी!
एनसीआर में आज का मौसम : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बात करें तो यहां मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों से लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक गर्मी परेशान करेगी. उधर, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सिस्टम सक्रिय है, जिससे मौसम शुष्क रहेगा. कुल मिलाकर एसीआर के जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा? यूपी में बढ़ेगी गर्मी
उतर प्रदेश में आज का मौसम: मौसम का मिजाज एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बदलने वाला है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवा से मौसम सुहाना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, यूपी में भी शुक्रवार (6 जून) से बारिश थम जाएगी. इसके बाद प्रदेश में भीषण गर्मी शुरू होगी. IMD के मुताबिक, यूपी में अगले कुछ दिनों में तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा? उत्तराखंड में शुष्क रहेगा मौसम
उत्तराखंड में आज का मौसम: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में शुक्रवार 6 जून को बारिश होने का अनुमान है. IMD के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के अलावा उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी. इस दौरान बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा में बढ़ेगी गर्मी
हरियाणा में आज का मौसम: हरियाणा में शुक्रवार (6 जून) से मौसम का मिजाज बदलेगा. राज्य में मौसम की बात करें तो गुरुवार को हवाओं का रुख पश्चिमी से पूर्वी रहा. मौसम विभाग ने 6 से 10 जून तक मौसम खुश्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके चलते तापमान बढ़ जाएगा और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल में होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में मौसम में नरमी आने के संकेत हैं. माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 6 जून को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि 7 से 11 जून के दौरान पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब में बढ़ेगा तापमान
पंजाब में आज का मौसम : पंजाब पर एक सिस्टम सक्रिय है, जिसके प्रभाव से 6 जून से मौसम शुष्क हो जाएगा. यह करीब एक हफ्ते तक बना रहेगा. इसकी वजह से तापमान तेजी से बढ़ेगा. यह अगले कुछ दिनों में 40 डिग्री को पार कर सकता है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में आज का मौसम : राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले दिनों बारिश हुई है. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 6 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बीकानेर संभाग में 7-8 जून को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? J&K बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : मौसम विभाग ने 6 जून को भी जम्मू-कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. विभाग ने तेज बारिश के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की चेतावनी जारी की है, साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मिट्टी धंसने का खतरा भी है.