Weather Forecast
Weather Update 05 April 2025: भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाएं उत्तर भारत के लोग, दिल्ली में कब चलेगी Heatwave; मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी
Weather Update 05 April 2025: भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाएं उत्तर भारत के लोग, दिल्ली में कब चलेगी Heatwave; मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, April 4, 2025
Last Updated On: Saturday, April 5, 2025
Aaj Ka Mausam Saturday 5 April 2025 : दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश के आसार हैं, जबकि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अगले सप्ताह से हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. 🌦️ जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम? ☀️🌧️ कहां होगी बारिश, कहां चलेगी हीटवेव? इस लेख में हम उत्तर भारत के 8 राज्यों और उनके प्रमुख शहरों के मौसम की जानकारी और पूर्वानुमान का विश्लेषण करेंगे.🔎 साथ ही जानेंगे प्रमुख सिटीज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Saturday, April 5, 2025
पश्चिमी और दक्षिणी भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है. केरल, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अब उत्तर भारत में भी भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. अप्रैल के पहले सप्ताह की गर्मी से झलक मिल गई है कि पूरे महीना उत्तर भारत के लोगों को कितनी दिक्कत आने वाली है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अप्रैल का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा चिलचिलाती गर्मी भी बढ़ती जाएगी. अगले सप्ताह से उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी के साथ ही लू भी चलने लगेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, इस साल भीषण गर्मी और हीटवेव चलने का पूर्वानुमान जताया है.
बिहार में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
बिहार में दिनोंदिन तापमान बढ़ रहा है, जबकि कुछ जगहों पर बादल भी दिख रहे हैं. इस बीच अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं, IMD ने 7 और 8 अप्रैल को बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Centre Patna) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 8 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) हिमालय और आसपास इलाकों को प्रभावित करेगा. इसके असर से नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, पटना, शेखपुरा, जमुई, बांका में हल्की वर्षा को लेकर IMD की ओर से यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली में चलेगी गर्म हवाएं
दिल्ली में आज का मौसम : देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से गर्मी में इजाफा होगा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार (5 अप्रैल) से दिल्ली-एनसीआर में गर्म हवाएं चलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. फिलहाल किसी मौसमी गतिविधि की संभावना नहीं है. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर में भी बढ़ेगी गर्मी
एनसीआर में आज का मौसम : अप्रैल का पूरी महीना एनसीआर के शहरों के लोगों के लिए भीषण गर्मी वाला साबित हो सकता है. इस दौरान गर्म हवाएं भी झेलनी पड़ सकती हैं. इसकी शुरुआत 5 अप्रैल से ही होने वाली है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अप्रैल के अंत कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के सभी जिलों के लोगों को गर्म हवाएं यानी Heatwave झेलनी पड़ सकती है.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा? 7 अप्रैल तक यूपी में शुष्क रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम : उत्तर प्रदेश में शनिवार (5 अप्रैल) और रविवार (6 अप्रैल) को मौसम साफ रहने की संभावना है. सप्ताह की शुरुआत यानी 7 अप्रैल को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में भी अप्रैल से जून के बीच तापमान में बढ़ोतरी और लू (Heatwave) के दिनों में इजाफा होने की संभावना है. यूपी में 8 और 9 अप्रैल को बारिश की संभावना है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा? उत्तराखंड में गर्मी से होगी मुश्किल
उत्तराखंड में आज का मौसम: उत्तराखंड में लगातार बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन का असर साफ नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है, ऐसे में बारिश न होने से जल संकट की स्थिति भी पैदा हो सकती है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा तेज धूप के संकेत
हरियाणा में आज का मौसम : हरियाणा में भी फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, कुरुक्षेत्र, महेन्द्र गढ़, भिवानी, उकलाना, कैथल, जिंद आदि समेत अन्य कई इलाकों में तपती धूप मुसीबत बढ़ाने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने से गर्मी का क्रम बढ़ता नजर आएगा.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल प्रदेश में देखने को मिलेगा बारिश का दौर
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम : हिमाचल प्रदेश में ठंड का असर कम हो रहा है. शुक्रवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से असर से मौसमी गतिविधियां मौसम को और सुहावना कर सकती हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश में 8 अप्रैल से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. IMD ने कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब में होगा गर्मी में इजाफा
पंजाब में आज का मौसम : पंजाब में भी गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में 7 से 9 अप्रैल के बीच लू चलने का अलर्ट जारीहै. आने वाले चार दिनों के दौरान पंजाब में औसत तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की उम्मीद है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान में बढ़ने लगी गर्मी
राजस्थान में आज का मौसम : पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन अब फिर से गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. IMD ने अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र जयपुर (Meteorological Centre Jaipur) के अनुसार, अगले चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकतम तापमान में और दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. 6-9 अप्रैल के दौरान राजस्थान के कुछ भागों में लू चलने के आसार हैं
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पिछले दिनों राज्य में हुई बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना बना हुआ है. अच्छी बात यह है कि राज्य के अधितकर हिस्सों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. इससे ठंड से हल्की राहत है. इस बीच जम्मू इलाके में गर्मी बढ़ रही है, वहीं मौसम विभाग ने 9 अप्रैल से एक बार फिर बारिश होने का अनुमान जताया है.