North India Monsoon 2025: दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कब आएगा मॉनसून, यहां नोट करें डेट

North India Monsoon 2025: दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कब आएगा मॉनसून, यहां नोट करें डेट

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, May 27, 2025

Categories: Weather

Last Updated On: Tuesday, May 27, 2025

North India Monsoon 2025: दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कब आएगा मॉनसून, यहां नोट करें डेट
North India Monsoon 2025: दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कब आएगा मॉनसून, यहां नोट करें डेट

North India Monsoon 2025: इस बार देश में जल्दी मॉनसून ने दस्तक दी है. इस लिहाज से देश की राजधानी दिल्ली में मॉनसून कुछ दिन पहले पहुंचेगा.

Categories: Weather

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Tuesday, May 27, 2025

North India Monsoon 2025: देश में मॉनसून की दस्तक हो गई है. दक्षिण के राज्य केरल से लेकर महाराष्ट्र तक तेज बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बारिश की वजह से तबाही का मंजर नजर आ रहा है. मुंबई की बात करें तो भारी बारिश के चलते में 79 बारिश-संबंधित घटनाएं घटित हुईं. इन घटनाओं में 25 जगहों पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के मामले, 45 पेड़ गिरने की घटनाएं शामिल हैं. उधर, पुणे में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति है. पुणे-सोलापुर हाईवे पर बादल बादल फटने से कई गाड़ियां बह गईं.

दिल्ली में 15 जून के बाद हो सकती है मॉनसून की दस्तक

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, देश के 5 राज्यों (केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और महाराष्ट्र) में मानसून की दस्तक हो चुकी है. उधर, IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की दस्तक 15 जून से लेकर 25 जून के बीच कभी भी हो सकती है.

केरल में हफ्तेभर पहले पहुंचा है मॉनसून

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, देश में इस बार केरल में मॉनसून ने 8 दिन पहले ही दस्तक दे दी है. इसके चलते मॉनसून बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक 6 जिलों में मॉनसून दस्तक दे चुकी है. दिल्ली की बात करें तो सामान्य तौर पर देश की राजधानी में मॉनसून 25 जून तक आता है, लेकिन इस बार यहां भी 8 दिन पहले आ सकता है. इस गणित से दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून 14 जून से लेकर 23 जून के बीच कभी भी एंट्री कर सकता है.

कहां और कब पहुंचेगा मॉनसून

  •  दिल्ली-NCR: 27-29 जून
  • उत्तर प्रदेश पूर्वी UP: 20 जून, पश्चिमी UP: 25-30 जून
  • हरियाणा-पंजाब : 29 जून – 2 जुलाई
  • राजस्थान: 25 जून – 5 जुलाई
  • बिहार: 16-18 जून
  • झारखंड : 16-18 जून
  • मध्यप्रदेश:   15-20 जून
  • छत्तीसगढ़:  15-20 जून
  • हिमाचल प्रदेश : 25 जून
  • जम्मू-कश्मीर : 25 जून के बाद
  • उत्तराखंड : 25-30 जून

IMD ने जारी किया अलर्ट

मॉनसून की दस्तक के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश और तेज हवाओं की स्थिति में घर से बाहर न निकलें. खासतौर से समुद्री क्षेत्रों और तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. IMD ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि लोग बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें, और खुले स्थानों पर मोबाइल का उपयोग न करें.

मौसम देखकर करें यात्रा प्लान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा हमेशा बना रहता है. ऐसे में लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए जहां पर ऐसी घटना होने की आशंका रहती है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

खास आकर्षण