Weather Forecast
North India Weather Forecast: 24-48 घंटे में बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, IMD ने दिया अलर्ट; बताया गर्मी में किन्हें है ज्यादा खतरा
North India Weather Forecast: 24-48 घंटे में बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, IMD ने दिया अलर्ट; बताया गर्मी में किन्हें है ज्यादा खतरा
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, June 12, 2025
Last Updated On: Thursday, June 12, 2025
North India Weather Forecast: उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहा है, लेकिन 13 जून की रात से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. इसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Thursday, June 12, 2025
North India Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. पंखे और कूल के अलावा एयरकंडीशन बेअसर साबित हो रहे हैं. आलम यह है कि घर, दफ्तर हो या फिर बाहर, सब जगह बुरा हाल है. भीषण गर्मी और लू के चलते लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पताल तक में भर्ती होना पड़ रहा है. खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को अधिक दिक्कत पेश आ रही है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो शहर में भीषण गर्मी की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है. पहले दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया था फिर IMD ने इसे बदलकर रेड अलर्ट कर दिया.
दिल्ली में बारिश की संभावना
उधर, IMD के वरिष्ठ आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार का कहना है कि गुरुवार (12 जून) तक भीषण गर्मी जारी रहने की उम्मीद है. इसके अगले दिन यानी शुक्रवार (13 जून) की रात से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, 13 जून को भीषण लू और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए विशेष चेतावनी जारी की है.
कहां और कब होगी बारिश?
IMD के अनुसार, 14 जून से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट शुरू हो सकती है. उस दिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है. बारिश की संभावना के बावजूद उस दिन किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसके साथ ही 15 से 18 जून तक मौसम में स्थिरता रहने की संभावना है, जहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की हल्की गतिविधि संभव है. इस दौरान यानी अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
लोग बरतें सावधानी
मौसम विभाग ने नागरिकों को लू से बचाव के लिए दोपहर के समय बाहर निकलने से परहेज करने, अधिक पानी पीने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं, विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. लू से बचने के लिए खूब पानी पिएं, खाली पेट न रहें, शराब और कैफीन से बचें, ठंडे पानी से नहाएं, सिर ढके, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें और बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें. इसके अलावा दिन में दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच बाहर जाने से बचें, धूप में नंगे पैर न चलें और बहुत अधिक भारी कार्य न करें.