UP Weather Update 17 may: यूपी के किन 25 से अधिक जिलों में वीकेंड पर चलेगी लू, नोट कर लें नाम और हो जाएं अलर्ट

UP Weather Update 17 may: यूपी के किन 25 से अधिक जिलों में वीकेंड पर चलेगी लू, नोट कर लें नाम और हो जाएं अलर्ट

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, May 17, 2025

Categories: Weather

Last Updated On: Saturday, May 17, 2025

UP Weather Update 17 may: यूपी के किन 25 से अधिक जिलों में वीकेंड पर चलेगी लू, नोट कर लें नाम और हो जाएं अलर्ट
UP Weather Update 17 may: यूपी के किन 25 से अधिक जिलों में वीकेंड पर चलेगी लू, नोट कर लें नाम और हो जाएं अलर्ट

UP Weather Update 17 may: इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी थी कि रविवार तक पूरे यूपी में भीषण गर्मी के हालात बने रहेंगे.

Categories: Weather

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Saturday, May 17, 2025

UP Weather Update 17 may: जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बढ़ते तापमान की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. पूर्वी यूपी की बात करें तो यहां कई जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की भी उम्मीद जताई गई है.

वीकेंड पर पड़ेगी भीषण गर्मी

वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर भीषण गर्मी पड़ेगी. शनिवार सुबह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल यूपी में इसी क्रम में शनिवार को भी प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, 19 मई से प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

कहां पड़ेगी लू, कहां मिलेगी राहत

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को बांदा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, अलीगढ, मथुरा और हाथरस में लू चलने का अलर्ट है. एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी लू चलने के आसार हैं. वहीं, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने से गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.

वाराणसी समेत कई जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीषण गर्मी ने ज़िंदगी की रफ्तार को थाम दिया है. सुबह 10 बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरना शुरू हो जाता है. वाराणसी के लोगों को हर दिन लगातार चढ़ते पारे से लड़ना पड़ रहा है. फिलहाल यहां पर पारा 40 के पार चल रहा है. आलम यह है कि दिन के दौरान चिलचिलाती धूप ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है. जो लोग काम के लिए बाहर निकलते हैं, वे खुद को ढक लेते हैं, ठंडी चीजें पीते हैं और कुछ पल राहत के लिए छाया की तलाश करते हैं. उधर, वाराणसी से सटे जौनपुर जिला अस्पताल में लू के मामलों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

लखनऊ में बढ़ी लोगों की परेशानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गर्मी से लोगों को दिक्कत हो रही है. स्कूली बच्चे सिर और चेहरे को ढककर चलते हैं तो माता-पिता उन्हें तरोताजा रखने के लिए पानी और दूसरी ठंडी चीजें पिला रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। तेज गर्मी में लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. वहीं, जिन्हें बाहर निकलना पड़ रहा है वे धूप से बचने के लिए गमछे, तौलिए और दूसरे कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Weather Update 17 May 2025: कैसा रहेगा आज का मौसम? कहां चलेगी हीटवेव और कहां होगी बारिश?

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

खास आकर्षण