Weather Forecast
Weather Update 17 April 2025: कैसा रहेगा आज का मौसम? कहाँ चलेगी हीटवेव और कहाँ होगी बारिश?
Weather Update 17 April 2025: कैसा रहेगा आज का मौसम? कहाँ चलेगी हीटवेव और कहाँ होगी बारिश?
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, April 16, 2025
Updated On: Wednesday, April 16, 2025
Aaj Ka Mausam Thursday 17 April 2025 : दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश के आसार हैं, जबकि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अगले सप्ताह से हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. 🌦️ जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम? ☀️🌧️ कहां होगी बारिश, कहां चलेगी हीटवेव? इस लेख में हम उत्तर भारत के 8 राज्यों और उनके प्रमुख शहरों के मौसम की जानकारी और पूर्वानुमान का विश्लेषण करेंगे.🔎 साथ ही जानेंगे प्रमुख सिटीज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, April 16, 2025
Weather update 17 April 2025: पहाड़ से मैदान तक बदला मौसम, कहां होगी बारिश और कहां है लू का अलर्ट? यहां जानिये अपने-अपने यहां का हाल
Aaj Ka Mausam 17 April 2025 : दक्षिण और पश्चिमी भारत के राज्यों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर समूते उत्तर भारत में भी गर्मी अपने शबाब पर नजर आने लगी है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में लू तो नहीं चली, लेकिन गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी जरूर बढ़ा दी. कुछ इलाकों में धूल भरी हवाओं ने लोगों को परेशान भी किया. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, हरियाणा और पंजाब के साथ-साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 17 और 18 अप्रैल को लू चलने का अलर्ट है. यह अलग बात है कि पहले IMD ने दिल्ली-एनसीआर में भी लू का अलर्ट जारी किया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया.
बिहार में क्या होगी बारिश?
पिछले एक सप्ताह से बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 अप्रैल से 20 अप्रैल को तापमान में गिरावट की संभावना है. 2 दिनों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों गिरेगा. गुरुवार (17 अप्रैल) को बिहार के 24 जिलों में बादल छाए रहने के साथ चमक गरज और बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली में गर्मी बढ़ी पर लू से मिली राहत
दिल्ली में आज का मौसम : देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को तेज धूप के साथ गर्म हवाओं ने परेशान किया. इस दौरान लू तो नहीं चली, लेकिन गर्मी ठीकठाक रही. मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल तक मौसमी गतिविधियां होने से गर्मी से मामूली राहत की गुंजाइश है. IMD पहले ही कह चुका है कि अगले 7 दिनों के दौरान दिल्ली में लू नहीं चलेगी.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर में लू से मिलेगी राहत
एनसीआर में आज का मौसम : दिल्ली की तरह ही एनसीआर के शहरों में भी लू से राहत मिलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत समेत अन्य जिलों में पारा चढ़ेगा जरूर लेकिन लू नहीं चलेगी.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा? यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
गर्मी से परेशान यूपी के करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसमी बदलाव देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से IMD ने धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. गुरुवार को यूपी के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा? उत्तराखंड में भी बदल गया मौसम
उत्तराखंड में आज का मौसम: उत्तराखंड में सप्ताह के अंत तक मौसम में और बदलाव आने की संभावना है. पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस बीच संभावित आपदा की स्थिति में तेजी से राहत और बचाव कार्य किए जा सकें, इसके लिए राज्य सरकार अलर्ट पर है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा में होगी बारिश
हरियाणा में आज का मौसम : हरियाणा में बुधवार की रात से ही मौसम बदल चुका है. इसके चलते कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहने के आसार है. वहीं, पश्चिमी हवाओं के चलने की वजह से 17, 18 और 19 अप्रैल 2025 को मौसम आमतौर पर ड्राई रहेगा, इसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम : हिमाचल प्रदेश में लोगों को बुधवार से ही गर्मी से राहत मिल गई है. पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से 18 और 19 अप्रैल को राज्य के 5 जिलों (चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला) में भारी वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि होने का अलर्ट है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 अप्रैल तक रहेगा.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?
पंजाब में आज का मौसम : पंजाब में भीषण गर्मी का दौर जारी है. IMD ने 17 से 19 अप्रैल तक हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 18 और 19 अप्रैल को लू के साथ आंधी और बिजली चमकने की संभावना है. राहत की बात यह है कि 20 और 21 अप्रैल को हीटवेव का कोई अलर्ट नहीं है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान कहीं बारिश तो कहीं चलेगी लू
राजस्थान में आज का मौसम : राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू का असर देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ आंधी के साथ बारिश के भी आसार बन रहे हैं, गुरुवार 17 अप्रैल राजस्थान के 33 जिलों में भीषण गर्मी के साथ तीखी लू चलने की चेतावनी जारी है. गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. राजस्थान में 18 अप्रैल तक लू का प्रकोप जारी रह सकता है. इस दौरान तापमान में वृद्धि होने और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? जम्मू-कश्मीर में भी बदलेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : जम्मू-कश्मीर में आगामी 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तरी पहाड़ियों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसके चलते जम्मू-कश्मीर में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी है. कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की भी संभावना है, जिससे बढ़ा हुआ तापमान एक बार फिर कम होगा.