समर स्किन केयर रूटीन: ग्लोइंग स्किन  के 7 आसान टिप्स 🌞

 Image Credit - Google

दिन की शुरुआत करें क्लीन फेस से

सुबह उठते ही फेसवॉश से चेहरा धोएं, ताकि रात की धूल-मिट्टी हट सके।

हल्का और ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र लगाएं

स्किन को हाइड्रेट रखना गर्मी में भी जरूरी है, बस ऑयल-फ्री प्रोडक्ट चुनें।

सनस्क्रीन कभी न भूलें!

SPF 30+ सनस्क्रीन हर 2-3 घंटे में दोबारा लगाएं – धूप से टैनिंग और डार्क स्पॉट से बचाव।

खूब पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें

दिनभर कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं – स्किन नैचुरली ग्लो करेगी।

हफ्ते में 2 बार फेस स्क्रब करें

डेड स्किन हटाने के लिए हफ्ते में दो बार स्क्रब ज़रूरी है। लेकिन ज़्यादा न करें!

घर का बना  फेसपैक लगाएं

बेसन, दही और हल्दी का फेसपैक टैनिंग हटाने और स्किन को फ्रेश बनाने में मददगार।

रात को स्किन को दें आराम 

सोने से पहले क्लींजिंग और लाइट नाइट क्रीम – ताकि स्किन रिपेयर हो सके।

छांव में रहें, हेल्दी डाइट लें और स्ट्रेस फ्री रहें – तभी दिखेगा असली निखार ✨