Image Credit: Google

राफेल ने दिखाया अपना असली जलवा! आसमान में गूंजा भारत की ताकत का परचम, दुश्मन हुए हैरान. भारत के पास मौजूद सबसे अत्याधुनिक विमानों में से एक, ये है भारत का सबसे घातक फाइटर जेट!

राफेल का धमाका!

स्कैल्प मिसाइल यानी दुश्मन के लिए खामोश क़हर! ये मिसाइल टारगेट की फोटो से मिलान करके ठीक वहीं हमला करती है. इतनी चालाक कि रडार तक इसे पकड़ नहीं पाते. राफेल और मिराज से लॉन्च होती है और 450 किलो का धमाकेदार वारहेड लेकर आती है, जो बंकर जैसे मजबूत ठिकानों को भी चूर-चूर कर देता है.

हैमर मिसाइल: दुश्मन के किलेनुमा ठिकानों का काल! GPS और लेजर से लैस ये स्मार्ट बम 70 किमी दूर तक सटीक वार करता है. जैमर भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. एक राफेल से 6 हैमर मिसाइलें दागी जा सकती हैं यानी एक साथ 6 टारगेट तबाह!

नागास्त्र-1: दुश्मन पर मौत बनकर मंडराने वाला ड्रोन! 🚀 पहली बार भारतीय सेना ने इस 'आत्मघाती ड्रोन' का इस्तेमाल किया है, जो टारगेट को लॉक करते ही सीधा टकराकर उसे उड़ा देता है. उड़ते हुए खुद लक्ष्य खोजता है और बगैर किसी इंसानी दखल के हमला करता है. 100 किमी तक कंट्रोल हो सकता है और बम भी ले जा सकता है.

पाकिस्तान का महंगा चीनी एयर डिफेंस HQ-9 भारत की एक भी मिसाइल पकड़ नहीं पाया, जबकि भारत ने मिसाइल अटैक के बाद एस-400 सिस्टम एक्टिवेट कर दिया. रूस से मिला ये सिस्टम दुनिया का सबसे घातक एयर डिफेंस है, जो 400 किमी तक के टारगेट को भी गिरा सकता है.

स्पाइस-2000 बम: टारगेट पर सीधी और सटीक तबाही! 💣इज़राइल से आया ये खतरनाक बम GPS और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल गाइडेंस से लैस है. टारगेट के पास जाकर ही ब्लास्ट होता है ताकि नुकसान सिर्फ दुश्मन को हो. इंफ्रारेड और विज़िबल लाइट सेंसर से रास्ता पहचानता है और बिलकुल सटीक निशाना लगाता है.

क्रिस्टल मैज मिसाइल: ये हवा में दागी जाने वाली मिसाइल है, जिसकी खास बात है — अंतिम क्षण तक टारगेट को कंट्रोल करती है. यानी उड़ान के दौरान भी टारगेट बदला जा सकता है. दुश्मन चाहे जितना छिपे, क्रिस्टल मैज उसे ढूंढ निकालती है और सटीक वार करती है.

मिराज फाइटर जेट: बालाकोट एयरस्ट्राइक में इस्तेमाल हुआ मिराज अब भी भारत की ताकत बना हुआ है. GPS और लेजर-गाइडेड बॉम्ब्स से लैस, ये जेट दुश्मन को सटीक वार से ढेर कर देता है. भारत के पास पेववे-2 और सुदर्शन जैसे आधुनिक लेजर बम हैं, जो मिराज की मारक क्षमता को कई गुना बढ़ा देते हैं.

डिकॉय फ्लेयर्स: दुश्मन की आँखों में धूल झोंकने वाला जादू! ये प्रकाशीय गोले दुश्मन को पूरी तरह से धोखा देते हैं, जिससे वो हमला कहां से होगा, समझ ही नहीं पाता. इसका इस्तेमाल करके भारत दुश्मन को भ्रमित कर देता है और उसकी घातक नज़रें सही टारगेट पर नहीं टिक पातीं. एक चालाक रणनीति, जिससे दुश्मन हमेशा चकमा खाता है!