इंस्टाग्राम ने क्रिएटर्स के लिए एक नया 'रेफरल' टूल लॉन्च किया है. इसके तहत, क्रिएटर्स अपने स्पेशल लिंक के माध्यम से नए यूजर्स को जोड़ सकते हैं और इसके बदले में पैसे कमा सकते हैं.

Image Credit: Google

इस प्रोग्राम के तहत, क्रिएटर्स को $20,000 तक की राशि मिल सकती है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹16 लाख के बराबर है.

– क्रिएटर्स को एक विशेष रेफरल लिंक मिलेगा. – वे इस लिंक को TikTok, YouTube, Discord,     या Substack जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करेंगे. – यदि कोई नया यूजर इस लिंक से इंस्टाग्राम     जॉइन करता है और कुछ दिन एक्टिव रहता है, तो     क्रिएटर को इसके बदले में इनाम मिलेगा.

🔗 कैसे काम करेगा?

यह प्रोग्राम मई से जून 2025 तक छह सप्ताह के लिए ट्रायल फेज में है और फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध है.

📅 कब तक चलेगा?

– यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा क्रिएटर्स     को ही दी गई है. – रेफरल लिंक से जुड़ने वाला यूजर पहले से     इंस्टाग्राम यूजर नहीं होना चाहिए.

🚨 ध्यान देने योग्य बातें

अगर यह प्रोग्राम अमेरिका में सफल रहता है, तो उम्मीद है कि इसे अन्य देशों में भी लागू किया जाएगा.

🔮 क्या भारत में भी आएगा?