Image Credit - Social Media
कियारा आडवाणी ने Met Gala 2025 के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस और डिफरेंट लुक से सबका दिल जीत लिया.
Kiara का यह लुक फैशन आइकॉन Andre Leon Talley से इंस्पायर्ड था, जो अपने ड्रमेटिक वेलवेट गाउन और हाई कॉलर स्टाइल के लिए फेमस थे.
कियारा का ये खास ड्रेस सिर्फ 3 दिनों में तैयार किया गया और हर डिटेल में था कल्चर और क्लास का बेहतरीन मेल.
ब्लैक वेलवेट गाउन में हाई कॉलर और ड्रमेटिक ट्रेल ने Kiara के लुक को शाही अंदाज़ और सम्मान की भावना से भर दिया.
कियारा ने अपने इस लुक से न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट दिया, बल्कि एक पावरफुल कल्चरल मैसेज भी दिया.