अगर आप सेकंड हैंड iPhone लेने की सोच रहे हैं तो सावधान! एक छोटी सी चूक आपके पैसों और डेटा दोनों को खतरे में डाल सकती है.
Image Credit: Google
सिर्फ चमक-धमक देखकर iPhone न खरीदें. असली सवाल है—कही ये चोरी का तो नहीं है?
iPhone में IMEI नंबर चेक करना सबसे जरूरी है. इससे पता चलेगा कि डिवाइस असली है या फर्जी.
Settings में जाकर “About” में IMEI नंबर देखें. फिर Apple की वेबसाइट पर जाकर “Check Coverage” से उसकी वैधता जांचें.
अगर iCloud लॉक है और पिछला मालिक Apple ID से साइन आउट नहीं हुआ है, तो समझिए फंस गए! ऐसे फोन को इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है.
बैटरी हेल्थ भी एक बड़ा फैक्टर है. 80% से नीचे की बैटरी मतलब खर्चा तय है!
फोन में सर्विस हिस्ट्री चेक करें, और देखें कोई सस्ता लोकल पार्ट तो नहीं लगा है.