सिर्फ एक फिल्म का नाम नहीं, बल्कि एक कहानी जो देश की भावनाओं से जुड़ चुकी है. लेकिन अब इस टाइटल को लेकर बॉलीवुड में बवाल मच गया है.
Image Credit: Google
'ऑपरेशन सिंदूर' भारत का कड़ा जवाब था! पहलगाम हमले के गुनहगारों के आतंकी ठिकानों को सेना ने पाकिस्तान और POK में तबाह कर दिया - जो कहा था, वो कर दिखाया.
सेना की कार्रवाई पर फिल्म या सीरीज बनने की चर्चा बॉलीवुड में जोरों पर है. इस दौड़ में सबसे आगे महावीर जैन की कंपनी रही जिसने सबसे पहले ये शीर्षक अपने नाम किया. मधुर भंडारकर, अनुराग कश्यप, कबीर खान जैसे दिग्गज भी दौड़ में शामिल हैं.
22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की शहादत का जवाब है ऑपरेशन सिंदूर. 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर अब सिर्फ नाम नहीं, बॉलीवुड में बम है! देशभक्ति, राजनीति और सनसनी की स्क्रिप्ट तैयार—अब देखना ये है, पर्दे पर कौन मचाएगा धमाका?