Special Coverage
Asim Munir Promotion: पाकिस्तान की बेइज्जती कराने वाले जनरल आसिम मुनीर का प्रमोशन, लोग उड़ा रहे मजाक
Asim Munir Promotion: पाकिस्तान की बेइज्जती कराने वाले जनरल आसिम मुनीर का प्रमोशन, लोग उड़ा रहे मजाक
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, May 21, 2025
Last Updated On: Wednesday, May 21, 2025
Asim Munir Promotion : पाकिस्तानी सेना चीफ जनरल असीम मुनीर का प्रमोशन हो गया है. इस प्रमोशन पर लोग हैरानी तो जता ही रहे हैं साथ ही मजाक भी उड़ा रहे हैं.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Wednesday, May 21, 2025
Asim Munir Promotion : लोगों को कामयाबी और अच्छे कार्य के लिए इनाम दिया जाता है, लेकिन लगता कि पाकिस्तान में हार, बेइज्जती और नाकामी पर इनाम दिया जाता है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने ताजा नमूना पेश किया है. सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर (General Asim Munir Ahmed) की भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष में भूमिका के लिए पाकिस्तान सरकार ने उन्हें पदोन्नत कर फील्ड मार्शल (Asim Munir Promotion) बनाने का फैसला किया. इसी के साथ वह देश के इतिहास में इस पद पर पदोन्नत होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन जाएंगे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. इसके पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी मजाक उड़ रहा है.
यहां पर यह भी बता दें कि जनरल अयूब खान के बाद मुनीर पाकिस्तान में सर्वोच्च सैन्य पद पर पदोन्नत होने वाले पहले जनरल हैं. जनरल अयूब खान को 1959 में फील्ड मार्शल का पद दिया गया था. जनरल मुनीर की इस पद पर पदोन्नति भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष को रोकने पर बनी सहमति के करीब डेढ़ सप्ताह बाद किया गया है. इसके पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी मजाक उड़ रहा है.
बताया मुनीर को क्यों दी तरक्की
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार ने जनरल आसिम मुनीर (निशान-ए-इम्तियाज मिलिट्री) को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है. पीएमओ ने बयान में कहा कि जनरल मुनीर ने अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प के साथ सेना का नेतृत्व किया तथा सशस्त्र बलों की युद्ध रणनीति और प्रयासों का समग्र तरीके से समन्वय किया. यह भी जानकारी दी गई है कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उच्च रणनीति एवं साहसी नेतृत्व के आधार पर दुश्मन को हराने के लिए मुनीर को यह तरक्की दी गई है.
मुनीर ने की पाक सैनिकों की तारीफ
उधर, पाकिस्तानी सेना की जनसंपर्क इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पदोन्नत होने के बाद मुनीर ने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों के प्रति सम्मान है. जनरल मुनीर ने कहा कि यह सम्मान एक राष्ट्रीय विश्वास है जो सर्वोच्च बलिदान की मांग करता है. उन्होंने कहा कि लाखों आसिम इसे कायम रखने के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं.