नेपाली सांसद शमशेर राणा ने संसद क्यों कहा, नेपाल में हिंदू धर्म है, खतरे में

नेपाली सांसद शमशेर राणा ने संसद क्यों कहा, नेपाल में हिंदू धर्म है, खतरे में

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Tuesday, February 18, 2025

Updated On: Tuesday, February 18, 2025

नेपाली सांसद शमशेर राणा ने संसद में कहा, हिंदू धर्म खतरे में
नेपाली सांसद शमशेर राणा ने संसद में कहा, हिंदू धर्म खतरे में

नेपाल के सांसद शमशेर राणा ने नेपाली संसद में अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह हिंदू राष्ट्र खत्म करने के लिए था. नेपाल में यह फंड किन-किन को मिला है, इसकी जांच हो.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Tuesday, February 18, 2025

हाईलाइट

  • नेपाल दुनिया का एक मात्र हिंदू राष्ट्र है. हालांकि अब वहां के संविधान में इसे धर्मनिरपेक्ष देश घोषित किया है.
  • नेपाली सांसद धवल शमशेर राणा ने संसद में अमेरिकी फंडिंग पर किया बड़ा दावा.
  • नेपाल में धर्मांतरण के लिए अमेरिकी फंडिंग हुआ है.
  • सांसद ने मांग की है कि अमेरिकी फंडिंग की हो जांच.

नेपाल के राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सांसद धवल शमशेर राणा (Nepal MP Shamsher Rana) ने 16 फरवरी को संसद में अमेरिकी फंडिंग पर एक बड़ा खुलासा किया है. सांसद राणा का आरोप है कि नेपाल की सांस्कृतिक पहचान ‘हिंदू राष्ट्र’ को खत्म करने के लिए अमेरिका से फंडिंग की गई है. जबकि नेपाल दुनिया का एक मात्र हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग भी की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि नेपाल की ओली सरकार सांसद के इस खुलासे को किस रूप में लेती है. सांसद की जांच की मांग पर अभी तक ओली सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सौ मिलियन डॉलर अमेरिकी फंडिंग

नेपाल के सांसद धवल शमशेर राणा ने संसद में कहा है कि नेपाल में हिंदू राष्ट्र को खत्म करने और धर्मांतरण के लिए 100 मिलियन डॉलर की अमेरिकी फंडिंग हुई है. उन्होंने भारत की मनमोहन सरकार के दौरान भी फंडिंग का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, उस समय भी अमेरिका से 14 अरब रुपए नेपाल में आए हैं. सांसद राणा के इस खुलासे के बाद नेपाल में खलबली मच गई है. राजनीतिक हलचल हो या न हो लेकिन नेपाल के आम लोगों ने सांसद राणा के दावों पर चर्चा जरूर शुरू कर दी है.

जांच की मांग की

सांसद धवल शमशेर राणा ने संसद में अमेरिकी फंडिंग की जांच की मांग भी उठाई है. उन्होंने मांग की है कि जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन हो ताकि सच दुनिया के सामने आ सके. सांसद राणा ने सरकार से इसकी न्यायिक जांच कराकर दोषियों को सजा देने की भी मांग की है. नेपाल में धर्म परिवर्तन कराने और हिंदू राष्ट्र को खत्म करने के लिए अमेरिकी फंडिंग का पैसा किन-किन नेताओं को मिला, इसकी सच्चाई देश और दुनिया के सामने आनी चाहिए.

आंदोलन की दी धमकी

सांसद राणा ने सिर्फ नेपाल नहीं बल्कि दुनिया भर के हिंदू समुदाय को आंदोलन में उनका साथ देने की अपील की है. उन्होंने कहा है यदि सरकार जांच नहीं करती है तो वह जल्द ही नेपाल में आंदोलन करेंगे. यह आंदोलन अगले महीने से शुरू होगा. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें अब तक लाखों लोगों का समर्थन मिल चुका है.

आंदोलन के लिए भारत से संपर्क

नेपाली सांसद राणा ने अपने आंदोलन के लिए दुनिया भर के हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने यह भी बताया है कि आंदोलन के लिए वे भारत से भी संपर्क करेंगे.

नेपाल की पहचान एकमात्र हिंदू राष्ट्र की

नेपाल की पहचान हिंदू राष्ट्र की रही है. नेपाल को छोड़ दुनिया में किसी अन्य देश की पहचान हिंदू राष्ट्र की नहीं रही. यहां तक की भारत की भी नहीं. सांसद राणा ने कहा कि नेपाल में जब राजशाही के खिलाफ जन आंदोलन हो रहे थे, उस वक्त भी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आंदोलनकारियों ने भी कभी नेपाल की पहचान हिंदू राष्ट्र को खत्म कर धर्मनिरपेक्ष देश घोषित करने की मांग नहीं की थी. उन्होंने धर्मनिरपेक्षता को भी खारिज करते हुए संसद से दोबारा हिंदू राष्ट्र की घोषणा की मांग की.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें