Special Coverage
कौन हैं अमेरिकी सिंगर Mary Millben? जिन्होंने PM Modi की बुराई पर Rahul Gandhi की लगा दी क्लास
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, October 17, 2025
Last Updated On: Friday, October 17, 2025
Who is American Singer Mary Millben: अमेरिकी सिंगर और पीएम मोदी की प्रशंसक मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने राहुल गांधी के उस बयान पर करारा जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं. मिलबेन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी एक रणनीतिक नेता हैं जो अपने देश के हित में फैसले लेते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं मैरी मिलबेन?
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Friday, October 17, 2025
Who is American Singer Mary Millben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देखी जाती है. उनके समर्थकों की लिस्ट में विदेशी हस्तियां भी शामिल हैं. ऐसी ही एक नाम हैं अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben), जो पीएम मोदी की फैन मानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं, जिस पर मैरी मिलबेन ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को खरी-खोटी सुना दी.
मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी की लगा दी क्लास!
दरअसल, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं और बार-बार उपेक्षा के बावजूद उन्हें बधाई देते हैं.
मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी, आप गलत हैं. पीएम मोदी ट्रंप से नहीं डरते. वे एक दीर्घकालिक रणनीति समझते हैं. मोदी जी की अमेरिका के साथ एक गहरी कूटनीतिक सोच है. जैसे ट्रंप हमेशा अमेरिका के हितों को प्राथमिकता देते हैं, वैसे ही मोदी भी भारत के लिए सबसे अच्छा करने की कोशिश करते हैं. मैं इसका सम्मान करती हूं. यही सच्चे नेता करते हैं जो अपने देश के हित में बोलते और काम करते हैं.”
You are wrong, @RahulGandhi.
PM @narendramodi is not afraid of President Trump. PM Modi understands the long game and his diplomacy with the U.S. is strategic. Just as @POTUS will always put America’s interests first, so will PM Modi do what is best for India. And I applaud that.… https://t.co/4p0HNRCAv2— Mary Millben (@MaryMillben) October 17, 2025
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि “प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरते हैं.” उन्होंने इसके लिए पांच उदाहरण भी दिए. राहुल गांधी के मुताबिक, पीएम मोदी बार-बार उपेक्षा के बावजूद ट्रंप को बधाई भेजते हैं. दूसरा, ट्रंप को यह मौका देते हैं कि वे घोषणा करें कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा. तीसरा, वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी गई. चौथा, शर्म अल शेख में गाजा शांति समझौते को छोड़ दिया गया. और पांचवां, ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के बयान का विरोध नहीं किया गया.
कौन हैं अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन | Who is Mary Millben
मैरी मिलबेन सिर्फ एक सिंगर नहीं हैं, बल्कि अभिनेत्री और मीडिया पर्सनैलिटी भी हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप (दो बार) और जो बाइडेन के कार्यकाल में भी प्रदर्शन किया है. अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर में जन्मीं मैरी एक ईसाई परिवार से आती हैं. उनकी मां एक पेंटेकोस्टल संगीत पादरी थीं. मां को देखकर ही उन्होंने संगीत की राह चुनी. महज पांच साल की उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था.
साल 2023 में जब पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पर गए थे, तब एक कार्यक्रम में मैरी मिलबेन ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. इससे पहले उन्होंने मोदी के स्वागत में भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ भी गाया था. वह हमेशा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करती रहती हैं और भारत से गहरा जुड़ाव महसूस करती हैं.
मिलबेन पहले भी अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनाने के प्रस्ताव पर पीएम मोदी की सराहना कर चुकी हैं. उनके मुताबिक, मोदी जी वैश्विक मंच पर भारत की आवाज को और मजबूत बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-















