दोस्तों से रोज़ बातचीत करना न सिर्फ़ स्ट्रेस कम करता है, बल्कि मेंटल हेल्थ को भी मजबूत बनाता है.
Image Credit - Google
दोस्तों से रोज़ाना खुलकर बात करना स्ट्रेस, एंग्ज़ायटी और अकेलेपन को कम करने में मदद करता है-जो मेंटल हेल्थ के लिए ये एक नेचुरल थेरेपी है.
दिल की बातें जब भरोसेमंद दोस्तों से शेयर की जाती हैं, तो मन हल्का होता है, दिमाग को राहत और दिल को सुकून मिलता है.
सिर्फ एक कॉल, एक छोटी सी बातचीत या मुलाकात भी आपके मन को हल्का कर सकती है और मेंटल हेल्थ को बेहतर बना सकती है. बातचीत में ही सुकून छिपा है.
दोस्त ना सिर्फ़ सुनते हैं, बल्कि आपको बिना जज किए समझते भी हैं—जो इमोशनल वेलनेस के लिए बेहद जरूरी है.
Image Credit - AI
दोस्तों से बात करना मानसिक सुकून और खुशहाली का रास्ता है, तो आज ही किसी दोस्त को कॉल करें, हालचाल लें.