किया सोनेट 2024, कितनी है एसयूवी? क्यों खरीदें?

Authored By: विशेष संवाददाता, गलगोटियाज टाइम्स

Published On: Tuesday, April 16, 2024

Categories: Auto News

Updated On: Wednesday, April 24, 2024

kia sonet 2024

अब जमाना कॉम्पैक्ट व सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का है। पारंपरिक हैचबैक व सेडान कारों से कहीं ज्यादा अब लोगों को ये गाड़ियां पसंद आ रही हैं। आइए आपको मिलवाते हैं किया की हाल ही में लॉन्च किए गए फेसलिफ्ट अवतार से। इस सेगमेंट में अच्छे नंबर करने वाली इस गाड़ी में कंपनी अब क्या कुछ ऑफर करती है और ये चलाने में कैसी है आपको बताते हैं।

वैरिएंट व कीमत

इस गाड़ी को कंपनी ने डीजल व पेट्रोल विकल्प के साथ कई सारे ट्रांसमिशन विकल्प में उतारा है। कुल मिलाकर यह गाड़ी बाजार में लगभग 19 वैरिएंट के साथ आती है। इसकी कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये से लेकर 15 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है।

क्या हुए हैं बदलाव

इस गाड़ी को डिजाइन के तौर पर शुरू से ही बाजार में काफी पसंद किया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव आपको हेडलैंप और टेललैंप में नजर आता है। इस गाड़ी में कुल 11 रंगों के विकल्प मिलते हैं जिनमें 8 मोनो-टोन, 2 ड्यूल-टोन और एक मैट-फिनिश कलर है जो कि इसके टॉप-एन्ड वैरिएंट में भी देखने को मिलता है। हमने इसके डीजल एक्स लाइन ऑटोमेटिक व मैनुअल ट्रांसमिशन को टेस्ट किया। इस गाड़ी में अब एडवांस फीचर के रूप में अडास को जोड़ दिया गया है जिसके लगभग 10 फीचर अब इस गाड़ी में आपको मिल जाते हैं जिसमें ऑटोनोमस लेवल -1 में फ्रंट कोलिशन वार्निंग, अवॉयडेंस असिस्ट पेडेस्ट्रियन, अवॉयडेंस असिस्ट साइकिल, अवॉयडेंस असिस्ट कार, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, ड्राइव अटेंशन वार्निंग शामिल है।

कंफर्ट के मामले में

अगर आप किया सोनेट से लम्बी दूरी की यात्रा करना चाहते है तो कोई शिकायत नहीं होने वाली है। 4 लोग आराम से बैठकर रियर आर्मरेस्ट खोल कर कॉफ़ी पीते हुए सफर का आनंद उठा सकते है। इस गाडी में यूटिलिटी स्पेस भर-भर के मिलने वाले हैं। चारों दरवाजों पर पानी की बोतलें रख सकते हैं। आगे ग्लव बॉक्स कम्पार्टमेंट में अच्छी खासी जगह मिलती है। साथ ही सेंटर कंसोल पर ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए कप होल्डर दिए गए हैं।

फीचर्स

अब इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। सोनेट में अब 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एपल कार प्ले के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टरीयरिंग व्हील, ऑडियो माउंटेड कंट्रोल, ऑटोडीमिंग आईआरवीएम, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, बोस के प्रीमियम 7-स्पीकर सिस्टम, 4-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी साउंड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए है |

इंजन व परफॉर्मेंस

ये तीन इंजन विकल्प के साथ आती है जिसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल मिलता है जो कि 120 पीएस की शक्ति और 172 एनएम का टार्क जेनरेट करता है और इसे 6- स्पीड आईएमटी ट्रांसमिशन और 7- स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है। इसका दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की शक्ति और 115 एनएम का टार्क जेनरेट करता है जिसे 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस गाड़ी में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी ऑफर किया गया है जो 115 पीएस की शक्ति और 250 एनएम का टार्क जेनरेट करता है और इसे 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। हमने इसके डीजल इंजन को टेस्ट किया जिससे हमें कुल 17 किमीप्रली का माइलेज मिला।

खरीदें या नहीं

फीचर्स व कंफर्ट के लिहाज से इस बजट में इस गाड़ी के आसपास कोई बड़ी प्रतिस्पर्धा देता नजर नहीं आता। विकल्प इतने हैं आपको पसंद करने के लिए कुछ न कुछ मिल ही जाएगा। अगर आप एक ऐसी गाड़ी चाहते हैं जिसमें आज के जमाने के फीचर्स बढ़िया कंफर्ट के साथ मिल जाएं तो आंख बंद करके इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।

गलगोटियाज टाइम्स एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप पढ़ सकेंगे देश दुनिया की खबरों का तटस्थ व रोचक विश्लेषण... साथ ही मिलेंगी सफलता की सच्ची और प्रेरक कहानियां व असाधारण कार्य कर रहे व्यक्तित्वों के साक्षात्कार...

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

One Comment

  1. […] यह भी पढ़े- किया सोनेट 2024, कितनी है एसयूवी? क्यों खर… […]

Leave A Comment