Loksabha Spekar Election: 75 साल पुरानी परंपरा रहेगी बरकरार या इस बार टूट जाएगी

Authored By: Gunjan Shandilya

Published On: Monday, June 24, 2024

Categories: National, Politics

Updated On: Wednesday, June 26, 2024

इस बार देखना होगा कि लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होता है। या फिर आजादी के बाद से चली आ रही परंपरा का ही निर्वहन होगा। इस परंपरा के तहत अब तक स्पीकर का चयन सर्वसम्मति से होता रहा है।

आज से 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। पहले दो दिनों तक नए सांसदों का शपथ ग्रहण होना है। उसके बाद लोकसभा के स्पीकर का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होगा। इस बार देखना होगा कि लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होता है। या फिर आजादी के बाद से चली आ रही परंपरा का ही निर्वहन होगा। इस परंपरा के तहत अब तक स्पीकर का चयन सर्वसम्मति से होता रहा है। लेकिन इस बार भाजपा के पास अकेले संख्या बल नहीं होने के कारण विपक्ष डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहा है।

लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) का चुनाव कैसे होता है?

आजादी के बाद से परंपरा चली आ रही है कि स्पीकर का पद सत्ता पक्ष के पास रहती है। वहीं डिप्टी स्पीकर विपक्ष के दलों से बनाया जाता है। हालांकि डिप्टी स्पीकर विपक्षी दलों के सांसद बनेंगे, कांग्रेस ने हमेशा इसका निर्वहन नहीं किया है। लेकिन जनता पार्टी की सरकार बनने के समय से इसका पालन किया जा रहा है। यदि इस दफा स्पीकर का चुनाव होता है तो लोकसभा के निर्वाचित सदस्य इसके लिए वोटिंग करते हैं। जिन्हें ज्यादा वोट मिलता है, वह स्पीकर चुने जाते हैं। ऐसे इस बार भी बहुत कम उम्मीद है कि स्पीकर का चुनाव होगा।

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को मिली है जिम्मेवारी

एनडीए (NDA) गठबंधन लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सरकार बना ली है। लेकिन इस बार 2014 और 2019 की तरह भाजपा (BJP) के पास लोकसभा में अकेले पूर्ण बहुमत नहीं है। इसलिए विपक्षी गठबंधन के नेता अपने बयानों से सत्ता पक्ष के गठबंधन दलों को स्पीकर पद मांगने के लिए भड़काते रहे हैं। ताकि भाजपा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए दबाव में रहे। लेकिन भाजपा ने स्पीकर के लिए एनडीए के घटक दलों और विपक्षी गठबंधन के दलों से बात करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है।

भाजपा संभवतः अपना स्पीकर बनाएगी

भाजपा के अब तक के रवैये से नहीं लगता कि वह स्पीकर की कुर्सी किसी गठबंधन दल को देगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसको लेकर एनडीए के घटक दलों के साथ चर्चा कर चुके हैं। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि रक्षा मंत्री घटक दलों को भाजपा का स्पीकर बनाने के लिए सहमत भी कर चुके हैं। अब देखना बस यह है कि भाजपा स्पीकर के लिए किसके नामों की घोषणा करती है।

जदयू (JDU) और टीडीपी (TDP) भाजपा के साथ

स्पीकर के लिए एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) के सबसे बड़े सहयोगी दल टीडीपी और जदयू भाजपा के साथ खड़ी है। एनडीए के घटक दल भाजपा (BJP) की ओर से स्पीकर पद के लिए नामित सांसद का समर्थन करने की बात कह चुके हैं। जदयू के नेता केसी त्यागी ने स्पष्ट कर दिया है कि स्पीकर भाजपा के ही होंगे। हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी है। वहीं टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभिराम कोमारेड्डी ने कहा है कि स्पीकर के लिए उम्मीदवार का चयन एनडीए के घटक दल बैठकर कर लेंगे। विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिनका भी नाम तय होगा पूरा एनडीए एकजुट होकर उसका समर्थन करेंगे।

About the Author: Gunjan Shandilya
समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव। विभिन्न मंचों पर विषयों को रोचक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता। नई पत्रकारिता शैलियों और प्रौद्योगिकियों के साथ कदम से कदम मिलाने में निपुण।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें