इंडी गठबंधन की बैठक के बाद खड़गे ने क्या दावा किया

Authored By: Gunjan Shandilya

Published On: Saturday, June 1, 2024

Categories: Shankhnad 2024

Updated On: Thursday, June 27, 2024

india gathbandhan ki baithak

मतगणना से पहले आज इंडी गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि अगली सरकार हमारी बनने वाली है।

अठाहरवीं लोकसभा चुनावों का मतदान संपन्न हुआ। अंतिम चरण के मतदान के दौरान ही इंडी गठबंधन के कई नेता 10 राजाजी मार्ग पर इकट्ठा हुए। यह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आवास है। इनके आवास पर इंडी गठबंधन की कई प्रमुख नेताओं ने बैठक कर मतगणना और उसके बाद की स्थिति पर चर्चा की। हालांकि इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं हुई। वहीं डीएमके से स्टालिन भी इसमें नहीं आए।

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस किया। इस कांफ्रेंस में खड़गे ने दावा किया कि हमारी गठबंधन को 295 सीटें आएंगी। मैं यह दावा जनता के सर्वे से मिले रुझान पर कर रहा हूं। इसलिए अगली सरकार हमारी गठबंधन की बनेगी। खड़गे ने आगे कहा कि इस बैठक में मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। सभी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मतगणना के दिन चुस्त-दुरूस्त रहने की निर्देश दिया है। ताकि सरकार सत्ता का दुरुपयोग न कर सके। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि हमने अपने नेताओं को एग्जिट पोल से संबंधित बहसों से दूर रहने को कहा है।

आज की इंडी गठबंधन बैठक में जो नेता मौजूद थे, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (पवार गुट) से शरद पवार, जीतेन्द्र अव्हाड, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, डीएमके से टीआर बालू, राजद से तेजस्वी यादव और संजय यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई(एम) से सीताराम येचुरी, शिवसेना (उद्धव गुट) से अनिल देसाई, सीपीआई (एमएल) से दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी से मुकेश सहनी थे।

यहां सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पिछले साल जब इंडी गठबंधन बना था, उस समय कुल 28 पार्टियां इसमें थी। लेकिन आज की बैठक में सिर्फ 13 दलों के ही नेता शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस, पीडीपी जैसी पार्टियों ने इस बैठक में आने से मना कर दिया। जबकि जदयू और राष्ट्रीय लोकदल जैसी पार्टियां चुनाव से पहले ही गठबंधन से निकलकर एनडीए में शामिल हो गए थे। इसी से इंडी गठबंधन का चुनाव में प्रदर्शन को समझा जा सकता है।

बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि हमलोगों ने बैठक में चुनाव नतीजा आने से पहले क्या रणनीति होनी चाहिए। इस पर चर्चा किया। इसके अलावा सात चरण में हुए चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी हमलोगों ने आकलन किया। सभी पार्टी ने बूथ से लिए रिपोर्ट का आकलन किया, जिससे स्पष्ट हुआ कि इंडियन गठबंधन की सरकार बनेगी। हम भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केंद्र में सत्ता में वापसी नहीं करने दे रहे हैं।

About the Author: Gunjan Shandilya
समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव। विभिन्न मंचों पर विषयों को रोचक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता। नई पत्रकारिता शैलियों और प्रौद्योगिकियों के साथ कदम से कदम मिलाने में निपुण।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें