कैसे होती है जमानत जब्त

Authored By: Omdutt, State Head, UP

Published On: Tuesday, April 23, 2024

Categories: Shankhnad 2024

Updated On: Wednesday, April 24, 2024

kaise hota hai jamanat jabt

आप हर चुनाव के बाद परिणाम आने पर सुनते होंगे कि हारने वाले प्रत्याशी या प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आपके मन में यह जिज्ञासा होना स्वाभाविक है कि आखिर यह जमानत होता क्या है और क्यों जब्त होती है। इसकी राशि कितनी होती है। जब्त होने के बाद यह पैसा जाता कहां है। वर्तमान लोकसभा चुनाव के अवसर पर आपकी इस उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए ही हम यहां इसके बारे में दे रहे हैं पूरी जानकारी...

लोकसभा के पहले चरण (19 अप्रैल) का चुनाव समाप्त हो चुका है। सात चरणों में से दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहा है। लोकसभा के उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में 86% उम्मीदवार ऐसे थे जिनकी जमानत राशि जब्त कर ली गई थी।

लोकसभा चुनाव उम्मीदवार जिनकी जमानत जब्त हुई
2009 85%
2014 84%
2019 86%

जमानत राशि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) क्या होती है

चुनाव आचरण नियम, 1961 (The Conduct Of Election Rules,1961) में दी गयी व्यवस्था के अनुसार लोकसभा चुनाव में हर उम्मीदवार को जमानत के तौर पर चुनाव आयोग के पास एक निश्चित धनराशि जमा करनी होती है। इस धनराशि को ‘जमानत राशि’ अथवा सिक्योरिटी डिपॉजिट कहते हैं।

दरअसल, जमानत राशि का प्राविधान करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी चुनाव में प्रत्याशियों की भीड़ न हो जाए। केवल गंभीर और सक्षम उम्मीदवार ही चुनाव लड़ें, ना कि फर्जी और गैर गंभीर उम्मीदवार।

कितनी होती है जमानत की धनराशि

लोकसभा चुनाव में सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवार को 25 हजार रुपये और एससी-एसटी (SC-ST) वर्ग के उम्मीदवार को 12,500 रुपये जमानत राशि के रूप में जमा करनी होती है।

जमानत कब जब्त हो जाती है

ऐसे उम्मीदवार जिसको/जिनको चुनाव में कुल पड़े वैध वोट (Total Valid Votes) का 1/6 हिस्सा यानी 16.67 फीसदी वोट नहीं मिलता है तो उसकी/उनकी जमानत जब्त हो जाती है। इस स्थिति में उस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग के पास जो जमानत राशि जमा की है, उसे आयोग जब्त कर लेता है।

यदि किसी कैंडिडेट को 16.67% से कम वोट मिलता है और वह विजयी होता है तो ऐसी स्थिति में आयोग उसकी जमानत राशि जब्त न करके उसे वापस कर देता है।

निर्वाचन आयोग करता है इस धनराशि का उपयोग

जब्त की गई जमानत धनराशि निर्वाचन आयोग के खाते में जमा रहती है और वह आगे अपने खर्चों के लिए इसका उपयोग करता है।

About the Author: Omdutt, State Head, UP
उत्तर प्रदेश के प्रमुख मीडिया आउटलेट गलगोटियाज टाइम्स के राज्य प्रमुख। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से समाचारों और घटनाक्रमों को कवर करने के लिए एक बड़े संवाददाता नेटवर्क का नेतृत्व करते हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से मिलने वाली खबरों पर नजर रखते हुए उचित प्राथमिकता देने और समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें