ऐतिहासिक पल: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल (Highest Chenab Rail Bridge) पर किया ट्रायल रन

Authored By: विशेष संवाददाता, गलगोटियाज टाइम्स

Published On: Friday, June 21, 2024

Categories: National

Updated On: Wednesday, June 26, 2024

भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल - चिनाब रेल ब्रिज पर गुरुवार को सफलतापूर्वक ट्रेन के परिचालन का सफल ट्रायल किया गया। यह आर्क ब्रिज जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में संगलदान और रियासी के बीच बना है। इस ऐतिहासिक ट्रायल रन से कश्मीर घाटी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रेलवे की पहुंच अब घाटी के दूरस्थ इलाकों तक होगी। बीते रविवार भी इस आर्क ब्रिज पर इलेक्ट्रिक इंजन का सफल ट्रायल किया गया था।

इस लेख में:

‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से गूंज उठा स्टेशन

संगलधान से रेलवे स्टेशन रियासी तक गुरुवार को दस डिब्बों वाली ट्रेन का ट्रायल रन पूरी तरह से सफल रहा। इस दौरान ट्रेन विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज (इसकी ऊंचाई 359 मीटर है) से होकर गुजरी। दोपहर बारह बजे के लगभग यह ट्रेन संगलधान से रियासी के लिए निकली। दोपहर को दो बजे के करीब रियासी पहुंचने पर रेलवे स्टेशन ‘भारत माता की जय’ के जयघोष गूंज उठा।

परियोजना कर्मियों और अधिकारियों को बिठाया गया ट्रेन में

ट्रेन में परियोजना पर काम करने वाले कर्मचारियों को ट्रायल रन ट्रेन में बिठाया गया था। इसके अलावा रेलवे के अधिकारी भी ट्रेन में मौजूद रहे।

कश्मीर से कन्याकुमारी (Kashmir to Kanyakumari) जाना हुआ आसान

ट्रायल रन पूरा होने के बाद ट्रेन को रियासी से कश्मीर तक इसी माह के अंत तक चलाया जा सकता है। इसके बाद जुलाई 2024 से नियमित ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है। (अपडेट: रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, कश्मीर घाटी में नियमित ट्रेन सेवा 15 जुलाई 2024 से शुरू होगी।)

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

इस मौके पर पूर्व सरपंच राज कुमार शर्मा ने बताया कि लम्बे समय बाद लोगों का सपना साकार हुआ है। बीस वर्ष पहले जब काम शुरू हुआ था तो काफी किस्म की परेशानियां सामने थी। रेलवे ने पहाड़ों को काट कर मार्ग तैयार किए। इसके बाद टनल बनाए गए और आज ट्रेन का इंजन थोड़े डिब्बों के साथ आया है। आने वाले दिनों में ट्रेन पूरी तरह से आयेगी।रियासी में लगभग बीस मिनट तक ट्रेन रुकने के बाद वापस रवाना हुई।

अगला कदम: सुरक्षा मंजूरी

अब इस ट्रेन का फाइनल ट्रायल कमिश्नर रेलवे सेफ्टी को 27 व 28 जून को करना है। इसके बाद ही सुरक्षा मंजूरी मिलने पर नियमित ट्रेन सेवा शुरू की जा सकेगी। (अपडेट: भारतीय रेलवे सुरक्षा आयोग ने चिनाब रेल लिंक को मंजूरी दे दी है।)

गलगोटियाज टाइम्स एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप पढ़ सकेंगे देश दुनिया की खबरों का तटस्थ व रोचक विश्लेषण... साथ ही मिलेंगी सफलता की सच्ची और प्रेरक कहानियां व असाधारण कार्य कर रहे व्यक्तित्वों के साक्षात्कार...

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें