Parliament Session: मोदी सरकार 3.0 का पहला संसद सत्र, क्या-क्या होगा इस सत्र में

Authored By: Gunjan Shandilya

Published On: Monday, June 24, 2024

Categories: National

Updated On: Wednesday, June 26, 2024

parliament house

सत्र की शुरुआत होने से पहले आज नवनिर्वाचित सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में इन्हें सुबह दस बजे के करीब शपथ दिलाईं।

मोदी सरकार 3.0 का पहला संसद सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र आज यानी 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगी। अठारहवीं संसद का पहला सत्र कुल दस दिनों तक चलेगा। इन दस दिनों में पहले का दो दिन नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। नए स्पीकर के चयन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) ने ली शपथ

सत्र की शुरुआत होने से पहले आज नवनिर्वाचित सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में इन्हें सुबह दस बजे के करीब शपथ दिलाईं हैं। यहां से प्रोटेम स्पीकर संसद भवन पहुंचे। यहां वे नए सांसदों का शपथ ग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर रहे हैं।

सर्वप्रथम प्रधानमंत्री लेंगे शपथ

परंपरा के मुताबिक यदि प्रधानमंत्री लोकसभा के सदस्य होते हैं तो सदन के नेता होने के नाते सबसे पहले संसद के रूप में वे ही शपथ लेते हैं। उनके बाद प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए स्पीकर की समिति के सदस्य शपथ लेंगे। इनके बाद मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य वरिष्ठता के आधार पर सांसद का शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल के सदस्यों में पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फिर गृहमंत्री अमित शाह, इनके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आदि सांसद शपथ लेंगे।

मोदी मंत्रिमंडल के 54 सांसद लेगें शपथ

नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के 54 सदस्य सांसद का शपथ लेंगे। क्योंकि शेष 14 मंत्री राज्यसभा से सांसद हैं। मंत्रिमंडल सदस्यों के शपथ के बाद सांसद एक-एक कर शपथ लेंगे। अभी तक कई बार राज्यवार नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेते हैं तो कई बार अक्षरों के क्रम में नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेते हैं। संसद के सूत्र बताते हैं कि इस बार राज्यवार सांसद शपथ लेंगे। इसके मुताबिक सर्वप्रथम असम के सांसद शपथ लेंगे। सबसे अंत में पश्चिम बंगाल के सांसद का शपथ होगा। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।

स्पीकर (Speaker) का चुनाव 26 जून को

सांसदों के शपथ के बाद लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होगा। इनका चुनाव 26 जून को होने की संभावना है। इस बार स्पीकर के चुनाव को देखना दिलचस्प होगा। इस बार यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुने जाते हैं या फिर इनका चुनाव होता है। क्योंकि इस बार विपक्ष अड़ा हुआ है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाए। नहीं यदि सत्ता पक्ष ऐसा नहीं करता है तो विपक्ष स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकता है।

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) की अग्नि परीक्षा

संसद के पहले सत्र में ही ससंदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू की अग्नि परीक्षा होने वाली है। यह अग्नि परीक्षा स्पीकर के चुनाव को लेकर होगा। यहां यह देखना सबसे महत्वपूर्ण होगा कि रिजिजू विपक्ष को स्पीकर चयन में सर्वसम्मति बना पाते हैं या नहीं। यदि ऐसा वे कर पाते हैं तो संसदीय कार्यमंत्री के रूप में उनका आगाज ठीक माना जाएगा।

राष्ट्रपति का अभिभाषण (President’s Address)

अभी तक की जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्पीकर के चुनाव के बाद 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। अपने संबोधन में वे नई सरकार आगामी कार्यों की रूपरेखा रखेंगी। इनके अभिभाषण के बाद संसद उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेगी। इस चर्चा का जवाब सदन नेता यानी प्रधानमंत्री देते हैं। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री सत्र के अंतिम दिन या उससे एक दिन पहले इस चर्चा पर अपना जवाब दें। सांसद का यह विशेष एवं पहला सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। क्योंकि विपक्ष नीट मामले में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है।

About the Author: Gunjan Shandilya
समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव। विभिन्न मंचों पर विषयों को रोचक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता। नई पत्रकारिता शैलियों और प्रौद्योगिकियों के साथ कदम से कदम मिलाने में निपुण।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें