दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा को ‘डबल इंजन’ की तलाश

Authored By: विशेष संवाददाता, गलगोटियाज टाइम्स

Published On: Tuesday, June 11, 2024

Categories: Delhi News, Politics

Updated On: Thursday, June 27, 2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections)

लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई की नजरें अब विधानसभा पर है। दिल्ली के सातों सांसदों ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए अगले साल होने वाले विधानसभा को जीतने का दावा किया है। नवनिर्वाचित सासंदों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगले साल के शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव है इसलिए सभी अभी से ही उसकी तैयारियों में जुट गए हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की अब विधानसभा पर नजर, तैयारियां शुरू

सांसद मनोज तिवारी ने खासबातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के जीतने के बाद से ही हमने अपना लक्ष्य विधानसभा चुनाव का तय कर लिया है। विधानसभा में बहुमत लाकर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार लाएंगे और दिल्ली को विकसित राष्ट्र में भागीदार बनाएंगे। उन्होंने विधानसभा की तैयारियों पर जुटने का आह्वान करते हुए डबल इंजन की सरकार लाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार आ जाएगी तो विकास की गति की रफ्तार तेज हो जाएगी।

मनोज तिवारी का भरोसा:

  • दिल्ली की जनता ने मोदी पर भरोसा बरकरार रखा
  • ‘तुष्टीकरण’ की राजनीति करने वालों को वोट से हटाया
  • केंद्र के कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद मनोज तिवारी ने दिल्ली की जनता का आभार जताते हुए कहा कि लोगो ने अपना भरोसा नरेन्द्र मोदी के साथ कायम रखा है। बल्कि उनका भरोसा नरेन्द्र मोदी पर और गहरा हुआ है। सांसद के रूप में हमने अपने क्षेत्र में 14600 करोड़ रुपये का काम कराया। लेकिन कुछ लोग आए थे देश के टुकड़े टुकड़े करने, लेकिन हमारी दिल्ली की जनता ने उनके अरमानों के चिथड़े चिथड़े करके वापस भेज दिया है। ऐसे लोग बिहार से भगाए हुए हैं, जो सेना को गाली देते हैं, उसको इस देश की जनता कही का नहीं छोड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि इंडी गठंबधन मिलकर भी भाजपा की जीती हुई सीट के बराबर नहीं आ पाई है लेकिन सरकार बनाने के लिए लुपलुपा रही है। भाजपा को अकेले 240 सीटें मिली हैं जबकि इंडी गठबंधन सब मिलकर भी 235 पार नहीं कर पाए हैं और सरकार बनाने की बातें कर रहे हैं। देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुमत दिया है। हमने एनडीए के घटक दलों को कभी नहीं छोड़ा। पर इंडी गठबंधन के लोग पैसे लेकर झूठी अफवाये चला रहे हैं। देश के 65 प्रतिशत लोगों ने देश के नेतृत्व के लिए नरेन्द्र मोदी को चुना है।

मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि केन्द्र मंत्री बनने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण सांसद बन कर क्षेत्र के विकास कार्यों करना है। कार्य करने के लिए मंत्रीपद की आवश्यकता नहीं ही। ऐसे भी देश के विकास का कोई भी कार्य करा लेते हैं ।

भाजपा की विधानसभा चुनाव योजनाएं:

  • पानी मुफ्त प्रदान करना
  • बिजली की पहली 300 यूनिट मुफ्त करना
  • महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर
  • नई एसी बस सेवाएं शुरू करना

विधानसभा चुनाव के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि अगला चुनाव दिल्ली में पानी पर होगा। आज दिल्ली में गरीब लोगों को भी पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। पांच महीने बाद दिल्ली में चुनाव की तैयारी शुरू होगी। इसके लिए भाजपा का हरएक कार्यकर्ता ने तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को सुंदर गलियां देगी, प्रदूषण मुक्त बनाएंगी। हम बिजली 300 यूनिट तक फ्री देने की योजना पर काम कर रहे हैं। बसों में महिलाओं को फ्री सफर करने की सुविधा होगी जिसके लिए सभी बसे एसी से लैस करेंगे। 

इंडी गठबंधन के लोग मिलकर लड़े लेकिन भाजपा इस चुनाव में उन 52 सीटों पर विजयी हुई है। दिल्ली सरकार का 73000 करोड़ का बजट है यानि अगर सभी विधानसभा को एक हजार 5 करोड़ मिलेंगे तो विकास तेजी से होगा। 

वहीं, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने सबसे बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे अपने क्षेत्र के 91 गांव के तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण कर सकेंगे। यह सारे काम  दिल्ली विकास प्राधिकरण(डीडीए) करेगा। इस काम में सात महीने के करीब लगेंगे। जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में लगभग 15 साल कांग्रेस की सरकार रही और आम आदमी पार्टी नौ साल से सत्ता में है लेकिन कोई काम नहीं हुआ। अब ग्राम सभा की जमीन डीडीए के अधीन आ गई है, जो शहरी विकास मंत्रालय के तहत आता है। डीडीए इन जमीनों पर पार्क, खेल परिसर, चौपाल विकसित कर क्षेत्र के महिलाओं, युवाओं ,बच्चों और बुजुर्गों को सुविधा पहुंचाएगा।

योगेंद्र चांदोलिया की प्राथमिकताएं

  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली के 91 गांवों का विकास
  • नरेला में मेट्रो और शिक्षा हब का निर्माण
  • तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण

योगेन्द्र चांदोलिया ने बताया कि नरेला के कई फ्लैट्स खाली पड़े हैं। वहां परिवहन की सुविधा नहीं होने से लोग नहीं पहुंच पाते। इसलिए नरेला में मेट्रो ले जाने की योजना बनाई है। इस काम में दो -तीन साल लग जाएंगे। लेकिन इससे पहले नरेला में एजुकेशनल हब बनाया जाएगा। यहां मेडिकल कॉलेज, अस्पताल बनाया जाएगा। जो मकान बनाए गए हैं उसको हॉस्टल की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। यह सारे काम आठ महीने के अंदर किए जाएंगे । उसके बाद यहां विधानसभा के चुनाव हैं जिसे जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। दिल्ली में भी कमल खिला कर दम लेंगे। 

अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप:

  • 15 साल में कुछ नहीं किया
  • पानी की समस्या को अनदेखा किया
  • योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया

पानी की समस्या पर चांदोलिया ने कहा कि वजीराबाद तालाब में 10 लाख क्यूसेक पानी जमा हो सकता है लेकिन इसकी गाद निकालने का काम किया जाना है। 94 प्रतिशत उसमें गाद है। साल 2013 से गाद निकालने का टेंडर दिया गया। लेकिन कोर्ट के आदेश को भी दिल्ली सरकार ने नहीं माना। अगर उसमें से गाद निकाल दी गई होती तो आज दिल्ली की एक तिहाई जनता को पानी मिल जाता। तो कुलमिलाकर भाजपा के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की नाकामी को घर घर तक ले जाएंगे और नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों को बताएंगे। विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए हम मेहनत करेंगे। 

भाजपा के वादे:

  • पेंशन योजना पुनः शुरू करना
  • नए राशन कार्ड जारी करना
  • केंद्र की योजनाओं का तेज लाभ मिलना

चुनावों से पहले रोड मैप बताते हुए चांदोलिया ने कहा कि अगर भाजपा दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाती है तो वे पेंशन योजना दोबारा शुरू करेंगे, राशन कार्ड बनाएंगे। 7 लाख परिवारों को राशन का इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों के एक वोट से ही इन परिवारों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा। केन्द्र सरकार की सारी योजनाओं को तेजी से लाभ मिलने लगेगा।

गलगोटियाज टाइम्स एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप पढ़ सकेंगे देश दुनिया की खबरों का तटस्थ व रोचक विश्लेषण... साथ ही मिलेंगी सफलता की सच्ची और प्रेरक कहानियां व असाधारण कार्य कर रहे व्यक्तित्वों के साक्षात्कार...

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें