Education & Career News
Karnataka 2nd PUC Results 2025 का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर क्लिक कर चुटकी में करें डाउनलोड
Karnataka 2nd PUC Results 2025 का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर क्लिक कर चुटकी में करें डाउनलोड
Authored By: Khursheed
Published On: Tuesday, April 8, 2025
Updated On: Tuesday, April 8, 2025
Karnataka 2nd PUC Results 2025 Download: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) का प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम 2 का रिजल्ट आ गया है। जिन अभ्यर्थियों ने KSEAB परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in से डारेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
Authored By: Khursheed
Updated On: Tuesday, April 8, 2025
Karnataka 2nd PUC Results 2025 : कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन असेसमेंट बोर्ड (KSEAB – Karnataka School Examination and Assessment Board) ने प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम (Pre-University Course) 2 को रिजल्ट जारी कर दिया है। कर्नाटक कक्षा 12वीं बोर्ड की जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर LIVE देख सकते हैं। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा, प्रमुख सचिव (स्कूल शिक्षा और साक्षरता) रश्मि महेश और अन्य अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने बताया है कि पीयूसी II का कुल औसत प्रतिशत 73.45 प्रतिशत है। कर्नाटक पीयूसी 2025 परीक्षा का परिणाम डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड का उपयोग करना होगा।
कर्नाटक KSEAB परिणाम कैटेगरी वाइज रिजल्ट
- अनुसूचित जाति (एससी) – 1,10,963 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 69,269 पास हुए और इनका प्रतिशत 62.43% रहा।
- अनुसूचित जनजाति (एसटी) – 41,951 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 26,460 पास हुए, इनका प्रतिशत 63.07% रहा।
- श्रेणी-1 के छात्रों में – 45,300 उपस्थित हुए, जिनमें से 31,386 पास हुए,इसका प्रतिशत 69.28% रहा।
- श्रेणी 2ए के लिए – 1,39,204 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 1,05,115 पास हुए, जिसका पासिंग प्रतिशत 75.51% रहा।
- श्रेणी 2बी में – 73,597 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 52,168 पास हुए, पास प्रतिशत 70.91% रहा।
- श्रेणी 3ए के लिए – 62,026 विद्यार्थी उपस्थित हुए, तथा 52,168 पास हुए,जिसका प्रतिशत 84.11% रहा।
73.45 प्रतिशत ही अभ्यर्थी पास
कर्नाटक की 12वीं क्लास की परीक्षा 1 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल कर्नाटक पीयूसी में कुल 6,81,079 अभ्यर्थियों में से 5,52,690 अभ्यर्थी पास हुए थे, जिसका औसत परिणाम 81.15 प्रतिशत रहा था। हालांकि इस बार का परिणाम पिछले साल के मुकाबले कम रहा। इस बार 73.45 प्रतिशत ही अभ्यर्थी पास हो सके हैं।
आंसर शीट रिचेक के लिए कर सकते हैं अप्लाई
जो अभ्यर्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है वो अपनी आंसर शीट रिचेकिंग के लिए 8 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को फीस देनी होगी हालांकि जो अभ्यर्थी रिटोटलिंग करवाना चाहते हैं उन्हें किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी।
इस तरह करें डाउनलोड अपना रिजल्ट
- सबसे पहले जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी वो Karresults.nic.in पर जाएं
- इसके बाद यहां पर दिए गए लिंक या आधिकारिक वेबसाइटों में से किसी एक पर जाएं
- होमपेज पर 2nd PUC Result 2025 लिंक पर क्लिक कीजिए
- यहां पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और आवश्यकतानुसार कैप्चा कोड दर्ज करें
- अपनी स्ट्रीम चुनें – साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स – और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
- इतना करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा। आप यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।