

Daily Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स अपडेट
हमारे डेली करेंट अफेयर्स सेक्शन में आपको रोज़ाना नए प्रश्न-उत्तर मिलेंगे, जो आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी ताज़ा जानकारी पाने के लिए इस पेज को रोज़ाना विज़िट करें। ✅📢
Table of Content
- Daily Current Affairs 31 March 2025
- Daily Current Affairs 30 March 2025
- Daily Current Affairs 29 March 2025
- Daily Current Affairs 28 March 2025
- Daily Current Affairs 28 March 2025
- Daily Current Affairs 26 March 2025
- Daily Current Affairs 25 March 2025
- Daily Current Affairs 24 March 2025
- Daily Current Affairs 23 March 2025
- Daily Current Affairs 22 March 2025
- Daily Current Affairs 21 March 2025
- Daily Current Affairs 20 March 2025
- Daily Current Affairs 19 March 2025
- Daily Current Affairs 18 March 2025
- Daily Current Affairs 17 March 2025
- Daily Current Affairs 16 March 2025
- Daily Current Affairs 15 March 2025
- Daily Current Affairs 14 March 2025
- Daily Current Affairs 13 March 2025
- Daily Current Affairs 12 March 2025
- Daily Current Affairs 11 March 2025
- Daily Current Affairs 10 March 2025
- Daily Current Affairs 9 March 2025
- Daily Current Affairs 8 March 2025
- Daily Current Affairs 7 March 2025
- Daily Current Affairs 6 March 2025
- Daily Current Affairs 5 March 2025
- Daily Current Affairs 4 March 2025
- Daily Current Affairs 3 March 2025
- Daily Current Affairs 2 March 2025
- Daily Current Affairs 1 March 2025
- Daily Current Affairs 28 February 2025
- Daily Current Affairs 27 February 2025
- Daily Current Affairs 26 February 2025
- Daily Current Affairs 25 February 2025
- Daily Current Affairs 24 February 2025
- Daily Current Affairs 23 February 2025
- Daily Current Affairs 22 February 2025
- Daily Current Affairs 21 February 2025
- Daily Current Affairs 20 February 2025
- Daily Current Affairs 19 February 2025
- Daily Current Affairs 18 February 2025
- Daily Current Affairs 17 February 2025
- Daily Current Affairs 16 February 2025
- Daily Current Affairs 15 February 2025
- Daily Current Affairs 14 February 2025
- Daily Current Affairs 13 February 2025
- Daily Current Affairs 12 February 2025
- Daily Current Affairs 11 February 2025
- Daily Current Affairs 10 February 2025
- Daily Current Affairs 9 February 2025
- Daily Current Affairs 8 February 2025
- Daily Current Affairs 7 February 2025
- Daily Current Affairs 6 February 2025
- Daily Current Affairs 5 February 2025
Q1.ईस्टर पर यूक्रेन में एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा किसने की थी?
(A) यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलिंस्की ने
(B) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने
(C) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B)
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की घोषणा के अनुसार युद्धविराम 19 अप्रैल की शाम छह बजे से 20 अप्रैल, 2025 को मध्य रात्रि तक चला.Q2. किसके द्वारा 18 अप्रैल, 2025 को एक वेबसाइट ‘कोविड 19’ लॉन्च की गई, जिसमें वायरस की उत्पत्ति के लिए चीन के वुहान में एक लैब लीक को जिम्मेदार ठहराया गया?
(A) ओवल हाउस, अमेरिका
(B) व्हाइट हाउस, अमेरिका
(C) 10 डाउनिंग स्ट्रीट, लंदन
(D) इनमें से कोई नहीं(B)
व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर कोविड 19 लैब लीक थ्योरी को समर्पित पूरा पेज है. इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, पूर्व शीर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी एंथनी फाउची और विश्व स्वास्थ्य संगठन पर निशाना साधा है.Q3. भारत का विदेशी मु्द्रा भंडार 11 अप्रैल, 2025 को समाप्त सप्ताह में बढ़कर कितना हो गया?
(A) 677.83 अरब डॉलर
(B) 1.57 अरब डॉलर
(C) 6.76.27 अरब डॉलर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A)
आरबीआइ के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.57 अरब डॉलर बढ़कर 677.83 अरब डॉलर हो गया.Q4. पहले वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का आयोजन होने जा रहा है. यह क्या है?
(A) एक से चार मई, 2025
(B) 30-31 अप्रैल, 2025
(C) पांच से दस मई, 2025
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A)
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार ‘वेव्स 2025’ रचनाकारों और खरीदारों के बीच वैश्विक मंच के रूप में उभर रहा है.Q5. भारत के पहले प्रोटोटाइप फास्ट-ब्रीडर रिएक्टर (पीएफबीआर) के अगले वर्ष कहां शुरू होने की उम्मीद है?
(A) ट्रॉम्बे, महाराष्ट्र
(B) कलपक्कम, तमिलनाडु
(C) श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश
(D) चांदीपुर, ओडिशा(B)
पीएफबीआर के चालू हो जाने से भारत की तीन चरणों वाली परमाणु परियोजना का दूसरा चरण आरंभ होगा. इसका उद्देश्य पहले चरण के परमाणु ईंधन को रिसाइकल कर बिजली बनाना है. इसे इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आइजीसीएआर) ने डिजाइन किया है. कलपक्कम में विकसित किया जा रहा पीएफबीआर अपनी तरह का पहला परमाणु रिएक्टर है, जो ईंधन के रूप में प्लूटोनियम आधारित मिश्रित आक्साइड का इस्तेमाल करेगा और ठंडा रखने के लिए तरल सोडियम का उपयोग करेगा. इसमें अभी इस्तेमाल में लाए जा रहे प्रेसराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टर्स (पीएसडब्ल्यूआर) से निकले ईंधन को भी दोबारा उपयोग में लाया जा सकेगा.नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Upload Date:April 20, 2025
Q1. दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में कौन मई 2025 में ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) की यात्रा करेंगे?
(A) सुनीता विलियम्स
(B) राकेश शर्मा
(C) शुभांशु शुक्ला
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C)
लखनऊ के रहने वाले और वायुसेना के प्रतिष्ठित पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इसरो के ऐतिहासिक मानव गगनयान मिशन के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं. यह यात्रा राकेश शर्मा की रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष उड़ान के चार दशक बाद होने जा रही है.Q2.मुंबई आतंकी हमलें के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद अब किस आतंकी की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित करने की तैयारी आरंभ हो गई है?
(A) हाफिज सईद
(B) लारेंस बिश्नोई
(C) हैप्पी पासिया उर्फ हरप्रीत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं(C)
हैप्पी पासिया (29 वर्ष) बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) से जुड़ा आतंकी है. पासिया को अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआइ ने सैक्रामेंटो से गिरफ्तार किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अनुरोध पर इंटरपोल ने पासिया के खिलाफ ब्लू नोटिस जारी किया था.Q3.आइसीएआर (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) का महानिदेशक और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेअर) का सचिव 18 अप्रैल, 2025 को किसे नियुक्त किया गया?
(A) डॉ. मांगी लाल जाट
(B) डॉ. पवन जाखड़
(C) विलियम डी डार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A)
डॉ. मांगी लाल जाट ने नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में ग्लोबल लीडर के रूप में खास पहचान बनाई है. आइसीएआर में वह हिमांशु पाठक का स्थान लेंगे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है.Q4. आमिर खान की कौन-सी फिल्म आगामी 20 जून (2025) को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है?
(A) तारे जमीन पर
(B) सितारे जमीन पर
(C) लाल सिंह चड्ढा
(D) लगान
(B)
आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. सितारे जमीन का ट्रेलर को अगले 15 दिनों में रिलीज करने की बात कही गई है.Q5. आतंकियों/अपराधियों द्वारा अक्सर उपयोग में लाया जाने वाला बर्नर फोन हाल में चर्चा में रहा है. इसकी खासियत क्या है?
(A) कम ट्रैकिंग रिस्क
(B) कम कीमत
(C) सीमित फीचर्स
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
(D)
भारत में 14 आतंकी हमलों के आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बर्नर फोन सहित अन्य डिवाइस बरामद किए गए. बर्नर फोन का इस्तेमाल आमतौर पर ट्रैकिंग से बचने और अवैध कामों, जैसे-फ्रॉड या आपराधिक साजिशों में किया जाता है. बर्नर फोन केवल बेसिक कॉल और एसएमएस के लिए होता है, जबकि स्मार्टफोन इंटरनेट, एप्स, कैमरा और कई अन्य सुविधाओं से लैस होता है.नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Upload Date:April 19, 2025
FAQ
डेली करंट अफेयर्स के लिए रोजाना सुबह समाचार पत्र और विश्वसनीय वेबसाइट्स को पढ़ें। महत्वपूर्ण समाचारों को विषयवार नोट्स में लिखें और उनसे जुड़े प्रमुख तथ्यों को याद करें। साथ ही दिन में कम से कम एक घंटा करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और रात को दिनभर की महत्वपूर्ण घटनाओं का रिवीजन करें।
करंट अफेयर्स (समसामयिकी) का अर्थ है वर्तमान समय में घटित महत्वपूर्ण घटनाएं, जिनमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और खेल संबंधी गतिविधियां शामिल होती हैं. यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपको वर्तमान घटनाक्रम से अवगत कराता है.
करंट अफेयर्स की तैयारी परीक्षा से कम से कम 6-8 महीने पहले से शुरू कर देनी चाहिए. प्रतिदिन सुबह 1-2 घंटे का समय करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और रात को दिनभर की महत्वपूर्ण घटनाओं का संक्षिप्त रिवीजन करें. नियमित अभ्यास और रिवीजन से आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
करंट अफेयर्स को लंबे समय तक याद रखने के लिए सबसे पहले विषयों को विभिन्न श्रेणियों (जैसे अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान आदि) में वर्गीकृत करें और उन्हें नियमित रूप से लिखित नोट्स में दर्ज करें. दैनिक समाचारों को पढ़ने के बाद उनका सारांश अपने शब्दों में लिखें और हर सप्ताह के अंत में एक बार रिवीजन करें, साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं को मैप्स या डायग्राम के माध्यम से विजुअलाइज करें.
सडेली करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट्स, विश्वसनीय समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल्स को रोज़ाना पढ़ें. रोज सुबह 1 घंटे का समय करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक डायरी में नोट करें और हफ्ते में एक बार इन्हें दोहराएं. साथ ही मासिक पत्रिकाएं जैसे योजना और कुरुक्षेत्र भी पढ़ें जो विस्तृत विश्लेषण प्रदान करती हैं.
UPSC के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी में सरकारी वेबसाइट्स जैसे PIB, राज्यों के आधिकारिक पोर्टल और प्रतिष्ठित समाचार पत्रों का नियमित अध्ययन करें. रोजाना 1-2 घंटे का समय करंट अफेयर्स को दें और महत्वपूर्ण विषयों को विभिन्न श्रेणियों (जैसे अर्थव्यवस्था, विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध) में वर्गीकृत करके नोट्स बनाएं. नियमित रिवीजन के साथ एडिटोरियल पेज का अध्ययन करें और विषयों को UPSC के सिलेबस से जोड़कर समझें.
UPSC परीक्षा के लिए आमतौर पर पिछले 2 वर्षों के करंट अफेयर्स की गहन जानकारी होनी आवश्यक है. हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं और नीतिगत निर्णयों के लिए 3-4 वर्षों का सामान्य ज्ञान भी रखना फायदेमंद होता है, क्योंकि कई मुद्दे लंबे समय तक प्रासंगिक रहते हैं.