Daily Current Affairs
Daily Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स न्यूज हिंदी में

हमारे डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi) सेक्शन में आपको रोज़ाना नए प्रश्न-उत्तर मिलेंगे, जो आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेंगे. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार,राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी ताज़ा जानकारी (Aaj Ka Current Affairs )  पाने के लिए इस पेज को रोज़ाना विज़िट करें। ✅📢

Table of Content

  • Daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 July 2025

    Q1. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार, शुभांशु शुक्ला कब तक भारत वापस आ सकते हैं?

    (A) 15 अगस्त
    (B) 16 अगस्त
    (C) 17 अगस्त
    (D) 18 अगस्त

    (C)
    अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण संबंधी कई प्रयोग किए. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, आइएसएस पर 18 दिनों के प्रवास के बाद एक्सिओम-4 मिशन के अपने तीन अन्य साथियों को लेकर ड्रैगन यान ‘ग्रेस’ से कैलिफोर्निया तट पर सकुशल उतरने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु का अनुभव भारत के गगनयान मिशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा¬.

    Q2. फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान में अभिन्य, ओम नम: शिवाय और अदालत जैसे प्रख्यात टीवी शो का निर्माण करने वाले किस वरिष्ठ अभिनेता और निर्माता का 15 जुलाई, 2025 को मुंबई में निधन हो गया?

    (A) बी सरोजा देवी
    (B) धीरज कुमार
    (C) जी शेट्टी
    (D) इनमें से कोई नहीं

    (B)
    79 वर्षीय धीरज कुमार का करियर सिनेमा और टेलीविजन में पांच दशकों से ज्यादा समय तक रहा.

    Q3. साधु-संतों के वेश में जनता को गुमराह कर रहे ढोंगियों पर लगाम कसने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

    (A) ऑपरेशन कालनेमि
    (B) ऑपरेशन साधु-संत
    (C) ऑपरेशन उत्तराखंड
    (D) इनमें से कोई नहीं

    (A)
    इस अभियान के तहत उत्तराखंड में बड़ी संख्या में ऐसे बहुरुपिये पकड़े गए हैं, जो धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करके उनसे पैसे ऐंठ रहे थे.

    Q4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए 15 जुलाई, 2025 को किंग्सटन में किस देश की टीम टेस्ट इतिहास के दूसरे न्यूनतम स्कोर 27 रन पर आल आउट हो गई?

    (A) भारत
    (B) वेस्टइंडीज
    (C) दक्षिण अफ्रीका
    (D) पाकिस्तान

    (B)
    ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच 176 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कार पर आल आउट होने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले 1955 में इंग्लैंड के विरुद्ध न्यूजीलैंड 26 रन पर आल आउट हो गई थी.

    Q5. लॉस एंजिलिस ओलिंपिक-2028 में शामिल क्रिकेट मैचों का कार्यक्रम 15 जुलाई, 2025 को जारी कर दिया गया. ये मैच किस स्थान पर होंगे?

    (A) लॉस एंजिलिस
    (B) पोमेना
    (C) अनाहिम
    (D) इरविन

    (B)
    2028 के लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में क्रिकेट मैच 12 जुलाई, 2028 से लॉस एंजिलिस से करीब 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 1900 के पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट को आखिरी बार शामिल किया गया था.

    नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

    Upload Date:July 16, 2025

  • Daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 July 2025

    Q1. शुभांशु शुक्ला के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?

    (A) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर 18 दिनों तक रहने के बाद शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के अपने तीन सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों के साथ 15 जुलाई, 2025 को दोपहर 3.01 बजे प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर सकुशल उतर गए.
    (B) स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान 14 जुलाई को आइएसएस से अलग (अनडाकिंग) हुआ था.
    (C) आइएसएस से धरती पर आने में क्रू ड्रैगन को 22 घंटे लगे.
    (D) उपरोक्त सभी सही हैं.

    (D)
    शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्षयात्री के रूप में 26 जून, 2025 को आइएसएस पर पहुंचे थे.

    Q2. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा अनुशंसा के बाद किस/किन हाईकोर्ट को नए मुख्य न्यायाधीश मिले?

    (A) मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
    (B) कर्नाटक हाईकोर्ट
    (C) गुवाहाटी हाईकोर्ट
    (D) उपरोक्त सभी हाईकोर्ट को

    (D)
    कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाईकोर्ट, जस्टिस आशुतोष कुमार गुवाहाटी हाईकोर्ट, जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली पटना हाईकोर्ट और जस्टिस तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं.

    Q3. भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे पुल का उद्घाटन 14 जुलाई, 2025 को कहां किया गया?

    (A) सिंगदूर, कर्नाटक
    (B) रामेश्वरम, तमिलनाडु
    (C) पटना, बिहार
    (D) इनमें से कोई नहीं

    (A)
    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 14 जुलाई, 2025 को कर्नाटक के शिमोगा जिले में भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे पुलपुल सिगंदूर का उद्घाटन किया. 472 करोड़ रुपये की लागत से बना 6.18 किलोमीटर लंबा केबल-स्टे सिगंदूर पुल कर्नाटक के शिवमोगा के शारवती के बैकवॉटर्स पर अम्बारागोडलु-कलसवली के बीच बनाया गया है.

    Q4. .बी सरोजा देवी का नाम इन दिनों चर्चा में क्यों रहा?

    (A) बी सरोजा देवी दक्षिण भारत की दिग्गज अभिनेत्री थीं, जिनका 87 साल की उम्र में बेंगलुरु में निधन हो गया.
    (B) उन्होंने अपने करियर में कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में करीब 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया.
    (C) उनकी पहली फिल्म कन्नड़ सिनेमा की क्लासिक फिल्म ‘महाकवि कालिदास’ थी.
    (D) उपरोक्त सभी सही हैं.

    (D)
    एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) के साथ उन्होंने 48 फिल्मों में काम किया और उनकी पहली ही फिल्म 1958 में आई ‘नादोदी मन्नान’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था.

    Q5.इंग्लिश क्लब चेल्सी ने 14 जुलाई, 2025 को खेले गए फाइनल मैच में किस टीम को 3-0 से हराकर दूसरी बार क्लब फुटबाल विश्व कप ट्रॉफी जीत ली?

    (A) फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी)
    (B) बार्सीलोना क्लब, स्पेन
    (C) क्लब मैनचेस्टर, लंदन
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

    (A)
    चेल्सी ने इससे पहले यह ट्रॉफी 2021 में जीती थी. ईस्ट रदरफोर्ड (अमेरिका) में खेले गए इस मैच के दर्शकों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उपस्थित थे

    नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

    Upload Date:July 15, 2025

FAQ

डेली करंट अफेयर्स के लिए रोजाना सुबह समाचार पत्र और विश्वसनीय वेबसाइट्स को पढ़ें। महत्वपूर्ण समाचारों को विषयवार नोट्स में लिखें और उनसे जुड़े प्रमुख तथ्यों को याद करें। साथ ही दिन में कम से कम एक घंटा करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और रात को दिनभर की महत्वपूर्ण घटनाओं का रिवीजन करें।

करंट अफेयर्स (समसामयिकी) का अर्थ है वर्तमान समय में घटित महत्वपूर्ण घटनाएं, जिनमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और खेल संबंधी गतिविधियां शामिल होती हैं. यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपको वर्तमान घटनाक्रम से अवगत कराता है.

करंट अफेयर्स की तैयारी परीक्षा से कम से कम 6-8 महीने पहले से शुरू कर देनी चाहिए. प्रतिदिन सुबह 1-2 घंटे का समय करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और रात को दिनभर की महत्वपूर्ण घटनाओं का संक्षिप्त रिवीजन करें. नियमित अभ्यास और रिवीजन से आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

करंट अफेयर्स को लंबे समय तक याद रखने के लिए सबसे पहले विषयों को विभिन्न श्रेणियों (जैसे अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान आदि) में वर्गीकृत करें और उन्हें नियमित रूप से लिखित नोट्स में दर्ज करें. दैनिक समाचारों को पढ़ने के बाद उनका सारांश अपने शब्दों में लिखें और हर सप्ताह के अंत में एक बार रिवीजन करें, साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं को मैप्स या डायग्राम के माध्यम से विजुअलाइज करें.

सडेली करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट्स, विश्वसनीय समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल्स को रोज़ाना पढ़ें. रोज सुबह 1 घंटे का समय करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक डायरी में नोट करें और हफ्ते में एक बार इन्हें दोहराएं. साथ ही मासिक पत्रिकाएं जैसे योजना और कुरुक्षेत्र भी पढ़ें जो विस्तृत विश्लेषण प्रदान करती हैं.

UPSC के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी में सरकारी वेबसाइट्स जैसे PIB, राज्यों के आधिकारिक पोर्टल और प्रतिष्ठित समाचार पत्रों का नियमित अध्ययन करें. रोजाना 1-2 घंटे का समय करंट अफेयर्स को दें और महत्वपूर्ण विषयों को विभिन्न श्रेणियों (जैसे अर्थव्यवस्था, विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध) में वर्गीकृत करके नोट्स बनाएं. नियमित रिवीजन के साथ एडिटोरियल पेज का अध्ययन करें और विषयों को UPSC के सिलेबस से जोड़कर समझें.

UPSC परीक्षा के लिए आमतौर पर पिछले 2 वर्षों के करंट अफेयर्स की गहन जानकारी होनी आवश्यक है. हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं और नीतिगत निर्णयों के लिए 3-4 वर्षों का सामान्य ज्ञान भी रखना फायदेमंद होता है, क्योंकि कई मुद्दे लंबे समय तक प्रासंगिक रहते हैं.

अरुण श्रीवास्तव
अरुण श्रीवास्तववरिष्ठ पत्रकार, लेखक और काउंसलर
अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।