BJP Candidates List: BJP ने जारी की चौथी सूची, यहां देखिये सभी 68 उम्मीदवारों के नाम और विधानसभा सीट

BJP Candidates List: BJP ने जारी की चौथी सूची, यहां देखिये सभी 68 उम्मीदवारों के नाम और विधानसभा सीट

BJP candidates list: 4th list mein 68 ummidwaron ke naam aur unki assembly seats
BJP candidates list: 4th list mein 68 ummidwaron ke naam aur unki assembly seats

BJP candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इस तरह BJP अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जबकि 2 सीटें सहयोगी दलों के लिए हैं.

Delhi Elections 2025 : भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार (17 जनवरी) को उम्मीदवारों के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों (BJP candidates List) का नाम घोषित करने की तैयारी तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी पहले ही सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इसी कड़ी में आगामी चुनावों के लिए BJP ने 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है. इस सूची में ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को मैदान में उतारा है, जबकि AAP के दिल्ली अध्यक्ष और बाबरपुर से प्रत्याशी गोपाल राय के खिलाफ अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है.

BJP ने घोषित किए 68 उम्मीदवार

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की. इस सूची में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. BJP ने अब तक जारी कुल 4 सूची में 68 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं, जबकि 2 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी हैं. इनमें जनता दल यूनाइटड हो सकता है.

BJP के 68 उम्मीदवारों की लिस्ट

क्षेत्र नाम
रोहतास नगर जितेंद्र महाजन
घोंडा अजय महावर
नरेला राज करण खत्री
तिमारपुर सूर्य प्रकाश खत्री
मुंडका राजेंद्र दराल
किराड़ी बजरंग शुक्ला
सुल्तानपुर माजरा कर्म सिंह कर्मा
शंकूी बस्ती करनैल सिंह
त्रिनगर तिलक राम गुप्ता
सदर बाजार मनोज कुमार जिंदल
चांदनी चौक सतीश जैन
मटिया महल दीप्ति इंदौरा
बल्लीमारान कमल बागड़ी
मोती नगर हरीश खुराना
मादीपुर उर्मिला कैलाश गंगवाल
हरि नगर श्याम शर्मा
तिलक नगर श्वेता सैनी
विकासपुरी पंकज कुमार सिंह
उत्तम नगर पवन शर्मा
द्वारका प्रद्युम्न राजपूत
मटियाला संदीप सहरावत
नजफगढ़ नीलम पहलवान
पालम कुलदीप सोलंकी
राजिंदर नगर उमंग बजाज
कस्तूरबा नगर नीरज बसोया
तुगलकाबाद रोहतास बिधूड़ी
ओखला मनीष चौधरी
कोंडली प्रियंका गौतम
लक्ष्मी नगर अभय वर्मा
सीलमपुर अनिल गौड़
करावल नगर कपिल मिश्रा
मुस्तफाबाद मोहन सिंह बिष्ट
बवाना रवींद्र कुमार
वजीरपुर पूनम शर्मा
दिल्ली कैंट भुवन तंवर
संगम विहार चंदन चौधरी
ग्रेटर कैलाश चंदन चौधरी
त्रिलोकपुरी रविकांत उज्जैन
शहादरा संजय गोयल
बाबरपुर अनिल वशिष्ट
गोकुलपुर प्रवीण निमेष
आदर्श नगर राज कुमार भाटिया
बादली दीपक चौधरी
रिठाला कुलवंत राणा
नांगलोई जाट मनोज शौकीन
मंगोलपुरी राजकुमार चौहान
रोहिणी विजेंद्र गुप्ता
शालीमार बाग रेखा गुप्ता
मॉडल टाउन अशोक गोयल
करोल बाग दुष्यंत कुमार गौतम
पटेल नगर राज कुमार आनंद
राजौरी गार्डन सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
जनकपुरी आशीष सूद
बिजवासना कैलाश गहलोत
नई दिल्ली प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
जंगपुरा सरदार तरविंदर सिंह वर्मा
मालवीय नगर सतीश उपाध्याय
आर के पुरम अनिल शर्मा
महरौली गजेंद्र यादव
छतरपुर करतार सिंह तंवर
अंबेडकर नगर खुशीराम चुनार
कालकाजी रमेश बिधूड़ी
बदरपुर नारायण दत्त शर्मा
पटपड़गंज रवींद्र सिंह नेगी
विश्वास नगर ओम प्रकाश शर्मा
कृष्णा नगर अनिल गोयल
गांधी नगर सरदार अरविंदर सिंह लवली
सीमापुरी कुमारी रिंकू

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आगामी 5 फरवरी को मतदान होगा. इसके बाद 8 फरवरी को भारतीय निर्वाचन आयोग परिणाम घोषित करेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों दिल्ली की राजनीति में खास हो गए मोहन सिंह बिष्ट ? 24 घंटे में BJP को लेना पड़ा बड़ा फैसला

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें