Tech News
2025 Tata Punch Facelift, जानें कौन से 8 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं
2025 Tata Punch Facelift, जानें कौन से 8 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, June 23, 2025
Last Updated On: Monday, June 23, 2025
2025 टाटा पंच फेसलिफ्ट में जो बदलाव किए जा रहे हैं, वे इसे न केवल पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाएंगे, बल्कि तकनीक के मामले में भी आगे रखेंगे। खासतौर पर नई स्क्रीन, स्टीयरिंग और टच कंट्रोल जैसी सुविधाएं इस कार को युवा ग्राहकों और टेक-सेवी यूजर्स के लिए और भी आकर्षक बना देंगी।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Monday, June 23, 2025
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ कंपनी Punch EV, Sierra, Harrier और Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स पर भी काम कर रही है। हालांकि लॉन्च की तारीखों की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि 2025 टाटा पंच फेसलिफ्ट दिवाली से ठीक पहले बाजार में आ सकती है। आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या नए बदलाव हो सकते हैं।
1. डिजाइन में बदलाव: पंच EV से प्रेरित लुक
टेस्टिंग के दौरान नजर आई तस्वीरों से साफ है कि नई पंच का डिजाइन काफी हद तक पंच EV से प्रेरित होगा। इसमें फ्रंट बंपर को थोड़ा रीडिजाइन किया गया है, हेडलैम्प्स पहले से पतले होंगे और नया एलईडी डीआरएल सिग्नेचर देखने को मिलेगा। रियर बंपर में भी हल्का बदलाव आ सकता है।
2. नए अलॉय व्हील्स
साइड प्रोफाइल में बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स कार को एक फ्रेश लुक देंगे और इसकी रोड प्रजेंस बेहतर बनाएंगे।
3. बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन
इंटीरियर में सबसे बड़ा अपडेट होगा नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो टाटा की प्रीमियम कारों में पहले ही देखा जा चुका है। इससे कार टेक्नोलॉजी के मामले में आगे निकल जाएगी।
4. 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
अब इंस्ट्रूमेंट पैनल पूरी तरह डिजिटल हो सकता है। इसमें 7 इंच का टीएफटी क्लस्टर दिया जाएगा, जो जरूरी जानकारी साफ और आकर्षक ढंग से दिखाएगा।
5. नया टू-स्पोक लेदरेट स्टीयरिंग व्हील
टाटा अल्ट्रोज की तरह अब पंच में भी टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। यह लेदरेट फिनिश के साथ आएगा जो हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम अनुभव देगा।
6. टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल
पुराने नॉब कंट्रोल की जगह अब टच बेस्ड HVAC कंट्रोल पैनल दिया जा सकता है। यह कार के केबिन को और मॉडर्न बना देगा।
7. इंटीरियर में प्रीमियम फील
डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मैटीरियल, बेहतर प्लास्टिक क्वालिटी और नई कलर थीम के साथ इंटीरियर को ज्यादा रिफाइंड बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को अधिक आरामदायक अनुभव मिल सके।
8. इंजन में कोई बदलाव नहीं
इस फेसलिफ्ट में पहले जैसा ही 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क देगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प होगा। सीएनजी वेरिएंट में वही इंजन टाटा की ट्विन सिलिंडर iCNG टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो 73.4 बीएचपी पावर और 103 एनएम टॉर्क देगा, और यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में ही मिलेगा।
2025 टाटा पंच फेसलिफ्ट में जो बदलाव किए जा रहे हैं, वे इसे न केवल पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाएंगे, बल्कि तकनीक के मामले में भी आगे रखेंगे। खासतौर पर नई स्क्रीन, स्टीयरिंग और टच कंट्रोल जैसी सुविधाएं इस कार को युवा ग्राहकों और टेक-सेवी यूजर्स के लिए और भी आकर्षक बना देंगी। कीमत में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह फेसलिफ्ट एक मजबूत पैकेज साबित हो सकता है।