Tech News
जल्द दुनिया के सामने आने वाली है इलेक्ट्रिक सेडान Hyundai Ioniq 6 N, जानें डिटेल
जल्द दुनिया के सामने आने वाली है इलेक्ट्रिक सेडान Hyundai Ioniq 6 N, जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, June 13, 2025
Last Updated On: Friday, June 13, 2025
Hyundai Ioniq 6 N एक परफॉर्मेंस-लविंग इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में उभर रही है, जो रफ्तार, स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करेगी। इसका ग्लोबल लॉन्च कार प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान की तलाश में हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, June 13, 2025
हुंडई की अगली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान Hyundai Ioniq 6 N, जल्द ही दुनिया के सामने आने वाली है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस गाड़ी की कई टीजर इमेज जारी की हैं, जिससे इसके लॉन्च की तैयारी साफ नजर आ रही है। यह कार पहले लॉन्च हुई Ioniq 5 N की सफलता पर आधारित है और हुंडई की N-सीरीज को और आगे बढ़ाएगी, जो परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक गाड़ियों का पोर्टफोलियो है।
डिजाइन और एक्सटीरियर
टीजर इमेज में गाड़ी का शार्प और एयरोडायनामिक सिल्हूट, बड़ा रियर विंग और यूनिक टेललाइट्स जैसे फीचर्स नजर आते हैं। इसका लुक 2026 मॉडल Ioniq 6 से प्रेरित है, जिसमें स्लीक LED DRLs और शार्प बोनट शामिल है। इसके अलावा, गाड़ी में फ्लेयर्ड फेंडर्स के साथ वाइड स्टांस और हल्के वजन वाले नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर एंड पर डकटेल स्पॉइलर और एक बड़ा विंग दिया गया है, जो एयरोडायनामिक टेस्ट्स के बाद डिजाइन किया गया है।
लाइटिंग डिजाइन की बात करें, तो इसमें पिक्सल-शेप्ड LED एलिमेंट्स होंगे, जो बूट लिड पर एक क्षैतिज लाइन में नजर आएंगे। हालांकि Ioniq 6 N में कनेक्टेड टेललाइट नहीं होगी, लेकिन पिक्सल्स की यह अनूठी लुक इसे और आकर्षक बनाएगी।
परफॉर्मेंस और टेक्निकल डीटेल्स
हुंडई के मुताबिक, Ioniq 6 N तीन प्रमुख परफॉर्मेंस स्तंभों पर आधारित होगी Corner Rascal, Racetrack Capability और Everyday Sportscar। हालांकि इसकी तकनीकी जानकारी अभी उजागर नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें वही 641 bhp का ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगा, जो पहले से ही Ioniq 5 N में देखा जा चुका है।
Ioniq 5 N की तरह यह कार भी E-GMP (Electrified-Global Modular Platform) पर आधारित होगी, जो Ioniq 6 और Kia EV6 के लिए भी इस्तेमाल होता है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कार को डुअल मोटर सेटअप मिलता है फ्रंट मोटर से 222 bhp और रियर मोटर से 377 bhp का पावर। इसके साथ, Ioniq 5 N सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा है। यह 84 kWh बैटरी पैक से चलती है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 355 किमी की रेंज देती है। संभावना है कि Ioniq 6 N भी इसी सेटअप के साथ आएगी।
लॉन्च और कीमत
Hyundai Ioniq 6 N का आधिकारिक डेब्यू जुलाई 2025 में Goodwood Festival of Speed में होगा। Ioniq 5 N की कीमत $66,200 (लगभग ₹56.62 लाख) है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Ioniq 6 N की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन $70,000 (लगभग ₹59.87 लाख) से कम ही रहेगी।
Hyundai Ioniq 6 N एक परफॉर्मेंस-लविंग इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में उभर रही है, जो रफ्तार, स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करेगी। इसका ग्लोबल लॉन्च कार प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान की तलाश में हैं।