जून 2025 में लॉन्च होने वाली नई कारें: Tata Harrier EV से MG Cyberster तक, जानें डिटेल

जून 2025 में लॉन्च होने वाली नई कारें: Tata Harrier EV से MG Cyberster तक, जानें डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Sunday, June 1, 2025

Last Updated On: Tuesday, June 3, 2025

Tata Harrier EV 2025: जून 2025 में लॉन्च होने वाली प्रीमियम और इलेक्ट्रिक कारों की झलक, जिसमें Tata Harrier EV, MG Cyberster और Mercedes AMG शामिल हैं
Tata Harrier EV 2025: जून 2025 में लॉन्च होने वाली प्रीमियम और इलेक्ट्रिक कारों की झलक, जिसमें Tata Harrier EV, MG Cyberster और Mercedes AMG शामिल हैं

जून 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए इलेक्ट्रिक और लग्जरी कारों का खास महीना रहने वाला है। Tata, MG और Mercedes जैसी कंपनियां EV और हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में कई नए ऑप्शन लेकर आ रही हैं, जो टेक्नोलॉजी, रेंज और परफॉर्मेंस के लिहाज से नए बेंचमार्क सेट कर सकते हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Tuesday, June 3, 2025

मई 2025 में किआ कैरेंस क्लैविस और अपडेटेड टाटा अल्ट्रोज जैसी कई पॉपुलर कारें लॉन्च हुईं। अब जून का महीना प्रीमियम कारों के लिए खास रहने वाला है, खासकर इलेक्ट्रिक और परफॉर्मेंस सेगमेंट में। जून 2025 महीने में भारतीय बाजार में जिन गाड़ियों के लॉन्च की उम्मीद है, वे कुछ इस प्रकार हैं:

Tata Harrier EV

लॉन्च डेट: 3 जून, 2025

टाटा मोटर्स जून में अपनी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier EV लॉन्च करने जा रही है। इसे सबसे पहले Bharat Mobility Expo 2025 में दिखाया गया था और फिर मार्च में प्रोडक्शन वर्जन सामने आया था। डिजाइन में यह अपनी ICE (पेट्रोल/डीजल) वर्जन जैसी ही है, लेकिन इसमें कुछ EV के खास बदलाव भी हैं। इंटीरियर में 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, JBL साउंड सिस्टम और EV-फीचर्स जैसे Summon Mode, V2L और V2V चार्जिंग मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS मिलेगा। इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप होगा और दावा किया जा रहा है कि यह एक बार चार्ज पर लगभग 500 किलोमीटर चलेगी। इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत ₹25 लाख हो सकती है।

Mercedes-AMG G 63 Collector’s Edition

लॉन्च डेट: 12 जून, 2025

मर्सिडीज भारत में अपनी पॉपुलर लग्ज़री SUV AMG G 63 का खास Collector’s Edition लॉन्च कर रही है। इसमें वही 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन होगा जो 585PS और 850Nm टॉर्क देता है। खास बात है इसका नया इंडियन थीम वाला ऑरेंज एक्सटीरियर, कस्टम अलॉय व्हील्स और यूनिक बैजिंग। अंदर भी खास अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत स्टैंडर्ड ₹3.3 करोड़ वाले वर्जन से ज्यादा हो सकती है।

MG Cyberster EV

लॉन्च डेटः जून, 2025 (संभावित)

MG मोटर जून में भारत में अपनी सबसे अनोखी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक ओपन रूफ रोडस्टर है जिसमें ऊपर की तरफ खुलने वाले (Scissor) दरवाजे और पेटल शेप DRLs दिए गए हैं। इसके अंदर फाइटर जेट जैसे डैशबोर्ड के साथ तीन स्क्रीन – दो 7-इंच डिस्प्ले और एक 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसमें 77kWh की बैटरी है, जो दो मोटर्स को पावर देती है और कुल 510PS और 725Nm टॉर्क जनरेट होता है। MG का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज पर 443 किलोमीटर चल सकती है। इसकी कीमत लगभग ₹50 लाख के आसपास हो सकती है और कंपनी इसे बैटरी लीजिंग प्लान के साथ पेश कर सकती है।

MG M9 Electric MPV

लॉन्च डेटः जून, 2025 (संभावित)

MG भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक लग्ज़री MPV M9 लॉन्च करने जा रही है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में Maxus Mifa 9 नाम से बेची जाती है। यह Toyota Vellfire जैसी दिखती है और इसमें कनेक्टेड टेल लैंप्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स हैं। इसके अंदर ड्यूल-टोन प्रीमियम केबिन, 6 या 7-सीटर कॉन्फिगरेशन, दो सनरूफ, मसाज और वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल स्क्रीन और ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियां हैं। भारत में यह कार CKD (पूरी तरह से असेंबल करने लायक किट्स) के ज़रिए लाई जाएगी। इसमें 90kWh की बैटरी और 244PS वाला फ्रंट-माउंटेड मोटर होगा, जो 400+ किमी की WLTP रेंज दे सकता है। इसकी कीमत ₹70 लाख से शुरू हो सकती है।

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro

लॉन्च डेटः जून, 2025 (संभावित)

Mercedes जून में भारत में AMG GT 63 और इसका ज़्यादा पावरफुल वर्जन GT 63 Pro भी लॉन्च करने जा रही है। पहले की तरह यह अब सिर्फ दो-सीटर नहीं बल्कि 2+2 सीट कॉन्फिगरेशन में आएगी। इंजन में 4.0 लीटर का V8 मिलेगा। GT 63 में 577PS और GT 63 Pro में 612PS का आउटपुट होगा। Pro वर्जन सिर्फ 10.9 सेकेंड में 0 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 317 किमी/घंटा होगी। इनकी कीमत ₹3 करोड़ से शुरू होकर Pro वर्जन के लिए और भी ज्यादा हो सकती है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें