Tech News
Alcatel V3 सीरीज के 3 फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Alcatel V3 सीरीज के 3 फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, May 27, 2025
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
Alcatel V3 Classic 5G की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है (4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट)। इसका 6GB रैम वाला वर्जन 14,999 रुपये में मिलेगा। V3 Pro 5G की कीमत 17,999 रुपये है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
Alcatel V3: ने भारत में अपनी नई V3 5G स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं V3 Classic, V3 Pro और V3 Ultra। इनमें Pro और Ultra वेरिएंट में TCL की खास NXTPAPER डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है, जो सामान्य LCD स्क्रीन की तुलना में आंखों पर कम असर डालती है। इन फोनों में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है और इनमें अधिकतम 8GB रैम दी गई है। V3 Classic 5G में 5,200mAh की बैटरी है, जबकि Pro और Ultra मॉडल में 5,010mAh की बैटरी दी गई है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
Alcatel V3 Classic 5G की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है (4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट)। इसका 6GB रैम वाला वर्जन 14,999 रुपये में मिलेगा। V3 Pro 5G की कीमत 17,999 रुपये है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। सबसे महंगा मॉडल V3 Ultra 5G है जिसकी कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 19,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 21,999 रुपये है। ये तीनों स्मार्टफोन 2 जून से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
V3 Classic 5G दो रंगों में मिलेगा Cosmic Grey और Halo White। V3 Pro 5G Matcha Green और Metallic Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं V3 Ultra 5G Champagne Gold, Hyper Blue और Ocean Grey रंगों में आएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
V3 Classic 5G में 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। V3 Pro 5G में भी इतनी ही बड़ी HD+ NXTPAPER डिस्प्ले है, जबकि V3 Ultra 5G में 6.8 इंच की FHD+ NXTPAPER डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। Pro और Ultra मॉडल में लो ब्लू लाइट, एंटी-ग्लेयर और अलग-अलग मोड्स (Regular, Ink Paper, Max Ink, Colour Paper) भी मिलते हैं।
तीनों फोनों में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है। V3 Classic में 4GB और 6GB RAM के विकल्प हैं, जबकि V3 Pro में केवल 8GB RAM दी गई है। Ultra मॉडल में 6GB और 8GB RAM ऑप्शन हैं। स्टोरेज की बात करें, तो Classic और Ultra में 128GB और Pro में 256GB स्टोरेज मिलती है। तीनों फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
कैमरा डिटेल्स
V3 Classic 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का QVGA सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। V3 Pro में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है, लेकिन इसमें पीछे की तरफ 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है।
V3 Ultra 5G में पीछे तीन कैमरे हैं- 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
V3 Classic में 5,200mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। V3 Pro में 18W और Ultra में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। सभी फोनों के साथ बॉक्स में चार्जर और कवर दिया गया है। Ultra वेरिएंट में स्टाइलस सपोर्ट भी है, जो बॉक्स में मौजूद है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
तीनों फोनों में 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। Pro और Ultra मॉडल में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। Ultra वर्जन में डुअल स्पीकर और DTS X Sound का भी सपोर्ट मिलता है।