Tech News
Alcatel के दो नए फोन 27 मई को भारत में होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
Alcatel के दो नए फोन 27 मई को भारत में होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Thursday, May 22, 2025
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
अल्काटेल V3 5G सीरीज भारत में 27 मई को दोपहर 12 बजे पर लॉन्च होगी और यह केवल फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
अल्काटेल V3 5G सीरीज भारत में 27 मई को लॉन्च होने वाली है। अल्काटेल V3 अल्ट्रा 5G मॉडल को पहले ही इस सीरीज का हिस्सा बताया जा चुका है। अब, TCL कम्युनिकेशन द्वारा ऑपरेटेड फ्रेंच मोबाइल ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर अल्काटेल V3 प्रो 5G और V3 क्लासिक 5G वेरिएंट्स का टीजर जारी किया है। लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन, कलर विकल्प और टॉप फीचर्स का खुलासा किया गया है। ये तीनों वेरिएंट भारत में केवल फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
अल्काटेल V3 प्रो 5G, V3 क्लासिक 5G का टीजर
अल्काटेल V3 प्रो 5G को फ्लिपकार्ट ऐप पर लाइव माइक्रोसाइट के जरिए ब्लैक और ग्रीन कलर में पेश किया गया है।
- इस हैंडसेट में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और TCL की खास NXTPAPER टेक्नोलॉजी होगी। यह रेगुलर, इंक पेपर, मैक्स इंक और कलर पेपर मोड्स को सपोर्ट करेगा।
- अल्काटेल ने पुष्टि की है कि V3 प्रो 5G का डिस्प्ले आंखों की सुरक्षा के लिए लो ब्लू लाइट और एंटी-ग्लेयर फीचर्स के साथ आएगा। इसमें एडैप्टिव कलर टेम्परेचर, ब्राइटनेस और नाइट लाइट मोड भी होगा।
- अल्काटेल V3 क्लासिक 5G को व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ NXTPAPER डिस्प्ले होगा, जो वाइब्रेंट कलर और शार्ट कंट्रास्ट देगा।
- यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 5,200mAh बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
- कैमरे की बात करें, तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। दोनों फोन बॉक्स में चार्जर और प्रोटेक्टिव कवर के साथ आएंगे।
अल्काटेल V3 अल्ट्रा 5G के फीचर्स
अल्काटेल V3 अल्ट्रा 5G को शैंपेन गोल्ड, हाइपर ब्लू और ओशन ग्रे कलर में पेश किया गया है। प्रो और क्लासिक वेरिएंट्स की तरह अल्ट्रा वर्जन में भी NXTPAPER डिस्प्ले होगा।
- इसमें 6.8 इंच का FHD+ स्क्रीन होगा और मैक्स इंक मोड में फोन एक बार चार्ज करने पर सात दिन तक चलने का दावा करता है।
- कैमरा डिपार्टमेंट में अल्काटेल V3 अल्ट्रा 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे।
- फोन में 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होगा। यह 5,010mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगा। फोन में DTS X साउंड के साथ डुअल स्पीकर्स और eSIM के साथ-साथ फिजिकल सिम सपोर्ट भी होगा। चार्जर और प्रोटेक्टिव कवर के अलावा अल्ट्रा वेरिएंट में एक स्टायलस भी मिलेगा।
अल्काटेल V3 5G सीरीज भारत में 27 मई को दोपहर 12 बजे पर लॉन्च होगी और यह केवल फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।