Tech News
16GB रैम, 50MP कैमरा के साथ फोल्डेबल फोन Motorola Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
16GB रैम, 50MP कैमरा के साथ फोल्डेबल फोन Motorola Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, May 13, 2025
Last Updated On: Thursday, May 15, 2025
Motorola Razr 60 Ultra बेहद प्रीमियम और हाई-टेक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें दमदार प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा और एडवांस AI फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत भले ही ₹99,999 है, लेकिन जो लोग फोल्डेबल फोन और प्रीमियम अनुभव की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार विकल्प है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Thursday, May 15, 2025
Motorola ने अपना प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने दमदार डिजाइन और पावरफुल फीचर्स के साथ टेक्नोलॉजी लवर्स के बीच काफी चर्चा में है। इस फोन में क्लैमशेल स्टाइल का फोल्डेबल डिजाइन दिया गया है जो एक बड़े कवर डिस्प्ले और पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है।
कीमत और उपलब्धता
- Motorola Razr 60 Ultra की भारत में कीमत 99,999 रुपये है। यह कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। हालांकि चुनिंदा बैंकों के ग्राहकों को ₹10,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹89,999 हो जाएगी।
- ग्राहकों को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा, जिसकी शुरुआत ₹7,500 प्रति माह से होगी।
- Reliance Jio के पोस्टपेड यूजर्स (₹749 या उससे अधिक प्लान पर) को ₹15,000 के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें Netflix, Amazon Prime, Jio TV, JioAI Cloud और 36 महीनों के लिए 10GB डाटा वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
- यह स्मार्टफोन 21 मई दोपहर 12 बजे से Amazon, Reliance Digital, Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
- डिजाइन और कलरः Motorola Razr 60 Ultra को तीन कलर में लॉन्च किया गया है – Mountain Trail, Rio Red और Scarab। ये कलर अलग-अलग फिनिश में आते हैं, जैसे कि FSC सर्टिफाइड वुड, वीगन लेदर और Alcantara मैटीरियल। यह फोन न सिर्फ तकनीकी रूप से शानदार है, बल्कि देखने में भी प्रीमियम और अलग दिखता है।
- डिस्प्लेः फोन में 7 इंच का फोल्डेबल pOLED LTPO डिस्प्ले है, जिसकी रिजॉल्यूशन 1.5K (1224 x 2992 पिक्सल) है। यह डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करता है। बाहर की ओर 4 इंच का कवर स्क्रीन भी दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1272 x 1080 पिक्सल है और यह भी 165Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इस पर Corning Gorilla Glass Ceramic की सुरक्षा भी दी गई है।
- प्रोसेसर: Motorola Razr 60 Ultra में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा है, जो मौजूदा समय का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है। इसके साथ 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। फोन Android 15 पर आधारित Hello UI के साथ आता है और कंपनी ने इसे तीन बड़े OS अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इसमें Moto AI 2.0 फीचर्स का पूरा पैकेज है और एक अलग Moto AI Key भी दी गई है जो फोन के बायीं साइड में स्थित है।
- कैमरा : फोन में दो रियर कैमरे हैं – एक 50MP का प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ) और दूसरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर (f/2.0 अपर्चर के साथ)। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी अंदर की ओर 50MP का एक और कैमरा दिया गया है (f/2.0 अपर्चर)।
- बैटरी और चार्जिंग : Motorola Razr 60 Ultra में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W की TurboPower वायर्ड चार्जिंग, 30W की वायरलेस चार्जिंग और 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मतलब यह है कि यह फोन ना सिर्फ जल्दी चार्ज होगा, बल्कि अन्य डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकता है।
- सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी: फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों दिए गए हैं। यह IP48 रेटिंग के साथ आता है यानी हल्की धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।
- साइज और वजन: फोन के फोल्ड ओपन करने पर इसका साइज 73.99 x 171.48 x 7.19mm होता है और इसका वजन सिर्फ 199 ग्राम है।
Motorola Razr 60 Ultra बेहद प्रीमियम और हाई-टेक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें दमदार प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा और एडवांस AI फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत भले ही ₹99,999 है, लेकिन जो लोग फोल्डेबल फोन और प्रीमियम अनुभव की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार विकल्प है।